SMS से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजेगी कंपनी

SMS से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजेगी कंपनी

सीहोर
सीहोर शहर में बिजली कंपनी के सामान्य कमर्शियल और घरेलू उपभोक्ता करीब 26 हजार है इन उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी अप्रैल में आने वाले मार्च महीने के बिजली बिल की राशि एस एम एस से भेजेगी साथ ही उपभोक्ताओं से ऑनलाइन भुगतान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा

अभी पावर हाउस चौराहा स्थित बिजली कंपनी कार्यालय के सभी काउंटर अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए लागू डाउन की घोषणा के बाद बिजली कंपनी भी पब्लिक के लिए बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर को बंद कर दिया है यह काउंटर लागू नाम हटाने के साथ ही अगले आदेश तक बंद रहेंगे शहर के उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर कंपनी का रखें जिन्हें मार्च के बिजली बिल भुगतान के लिए अप्रैल महीने में एस एम एस के जरिए राशि का भुगतान करने की जानकारी दी जाएगी ।

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा लाग डाउन से पहले कर ली रीडिंग शहर में मीटर वाचक को ने लाख डाउन से पहले शहर के मीटरों की रीडिंग ले ली थी इसके बाद बिजली बिल तैयार किए जा रहे थे लेकिन लाख डाउन के चलते बिजली के बिल को बांटने में परेशानी हो सकती है ऐसे में कंपनी ने उपभोक्ताओं को सुविधा देते हुए s.m.s. के माध्यम से बिजली बिल की जानकारी देने का निर्णय लिया है उपभोक्ताओं को अप्रैल में s.m.s. भेजे जाएंगे इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई धनराज सिंह ने बताया कि कंपनी कार्यालय में ऑनलाइन बिजली बिल जमा होने वाले काउंटर बंद कर दिए गए हैं