जनता की सेवा करने से मिलती है निरंतर कार्य करने की ऊर्जा - नारायण सिंह पट्टा

जनता की सेवा करने से मिलती है निरंतर कार्य करने की ऊर्जा - नारायण सिंह पट्टा

जनता की सेवा करने से मिलती है निरंतर कार्य करने की ऊर्जा - नारायण सिंह पट्टा

बिछिया विधायक ने किया ग्रामों का भ्रमण-खाद्यान्न पर्ची सहित बर्तनों का किया वितरण

Serving the public gives you the energy to work continuously - Narayan Singh Patta Syed Javed Ali मण्डला - जनसेवक के रूप में हमारा पहला और अंतिम दायित्व अपनी जनता की सेवा करना है और इसी जनसेवा के माध्यम से मुझे निरंतर कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। कोरोना महामारी के बीच भी मैंने अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाकर अपना दायित्व निभाने की हर कोशिश की है और शायद यह क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपके लिए विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त करना मेरी जिम्मेदारी है और उस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। 15 महीने की हमारी कांग्रेस सरकार में हमने अपने बिछिया विधानसभा क्षेत्र के लिए वो सभी कार्य किये हैं जिनकी मांग दशकों से की जा रही थी और आगे भी अपने क्षेत्र के लिए विकास के हर आयाम को मजबूत बनाने का काम करेंगें, यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का जिन्होंने बुधवार को बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवसा बहेरा, खलौड़ी, जोगीसोढ़ा, खटोला, किसली भिलवानी, माँझीपुर, कटंगामाल आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। इस दौरान विधायक श्री पट्टा ने ग्राम पंचायत घुघरी में खाद्यान की पर्चियों का वितरण किया। ग्राम जोगीसोढ़ा में मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत राजस्व ग्रामों के आदिवासी समाज की समितियों को बर्तनों का वितरण भी विधायक के द्वारा किया गया। ग्रामीणों के द्वारा सबसे ज्यादा शिकायतें वन अधिकार पट्टे को लेकर की जा रही है जिसके लिए विधायक ने जिले के अधिकारियों से बात कर शीघ्र वनाधिकार पट्टे की कार्यवाही करने हेतु कहा है। ग्राम खलौड़ी व खटोला में विकास कार्यो का भूमिपूजन भी विधायक के द्वारा किया गया। ये रहे उपस्थित - इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ जोशसिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, जनपद सदस्य अशोक राजपूत, संपत तेकाम, टेकराम राय, शोभित रावत, देवी यादव, टोनी मिश्रा, अमन राजपूत, कलीराम मार्को, निजम राजपूत, राजेन्द्र कुलस्ते, द्वारका राजपूत, डमरू राजपूत सहित सरपंच सचिव व काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।