महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आएगी दिल्ली की सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस के हाथ

महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आएगी दिल्ली की सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस के हाथ
brijesh parmar उज्जैन ।श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा आने वाले दिनों में दिल्ली की सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस के हाथों में होगा। मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आगामी 2 वर्षों के लिये 175 सुरक्षाकर्मी प्रदाय करने हेतु अनुमानित मूल्य 6 करोड की ई निविदा पर ई पोर्टल mptenders.gov.in पर आमंत्रित की गई थी।उसी में उक्त संस्था L1 होने के साथ साथ उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली संस्था है जिसे समिति द्वारा अनुसंशित किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए उक्त निविदा 04 एवं 05 दिसम्बर 2019 को निविदा समिति एवं प्रतिभागी निविदाकारों के समक्ष में खोली गई। जिसमें पुरे देश से कुल 8 निविदाए ऑनलाईन प्राप्त हुई। जिसके अंतर्गत सभी 8 निविदाकारों के दस्तावेजो का परीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया जिसमें से चार निविदाकार तकनीकी रूप से प्रतिस्पर्धा से बाहर हुए तथा चार निविदाकार तकनीकी रूप से योग्य हुए । योग्य निविदाकारों के वित्तीय बीड आनलाईन ई पोर्टल से प्राप्त की गई। जिसमें तीन निविदाकारों द्वारा समान वित्तीय दर डाली गई समान न्यूनतम दर आने पर निविदा के नियम एवं शर्तों के अनुसार एक या एक से अधिक समान दर L1 आने वाली संस्था का चयन एवं वित्तीय क्षमता के आधार पर तीनों संस्थाओं का उनके अनुभव, टर्नओवर, कर्मचारी संख्या एवं मंदिर में कार्य का अनुभव एवं उनकी संख्या तथा प्रेजेन्टेशन में प्राप्त अंक के आधार पर संस्था का चयन समिति द्वारा किया गया। जिसमे सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस मुख्यालय दिल्ली L1 होने के साथ साथ उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली संस्था है जिसे समिति द्वारा अनुसंशित किया गया। जिसका अनुमोदन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर शशांक मिश्र से लिया जाना है। अनुमोदन उपरांत संबंधित संस्था को कार्य दिया जाएगा।