चेकिंग के दौरान स्कार्पियो 1 लाख 90 हजार

चेकिंग के दौरान स्कार्पियो 1 लाख 90 हजार
dhanajay tiwari रीवा। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होनें के साथ ही समूचे जिले में वाहनों की सघन जांच अभियान पुलिस के द्वारा चलाया गया है। अब तक वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने लाखों रूपये जब्त कर चुकी है। मंगलवार को भी गढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान घूमा कटरा के समीप एक स्कार्पियों गाड़ी से रूपये बरामद किये है। वाहन मालिक से जानकारी जुटाई जा रही है। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना प्रभारी गढ़ चंद्रकांत तिवारी अपनें स्टाफ के साथ में घूमा के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया गया कि इसी बीच इलाहाबाद की ओर से रीवा आ रही स्कार्पियो क्रमांक एमपी 17 सीए 7423 की जांच शुरू की गई। तलाशी के दौरान वाहन में एक लाख 90 हजार रुपए बरामद किये गये जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया हैै। वही वाहन मालिक महेंद्र मिश्रा से बरामद किये गये रूपयों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा बार्डर से लेकर तमाम के थाना क्षेत्रों से आनें जानें वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। बता दे कि दो दिन पूर्व ही लौर पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन से रूपये बरामद किये थे इसके अलावा सोहागी व हनुमना में भी आनें जानें वाले वाहनों से रकम बरामद की जा चुकी है। आगामी दिनों में हानें होनें वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है सभी संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। जिस तरह से वाहनों में रकम मिलने के मामले प्रकास में आ रहे है उससे लगता है कि आगे आनें वाले दिनों में पुलिस को और अधिक वाहनों की जांच का अभियान चलाना होगा खासतौर पर यूपी की सीमा से लगे थाने पुलिस के लिऐ चुनौती साबित होगें। इसके अलावा मादक पादार्थो की तश्करी को भी रोकना एक चुनौती होगी।