स्वास्थ्य मंत्री की रुस्तम सिंह, देखना कहीं ब्राह्मण न बन जाए विधायक

स्वास्थ्य मंत्री की रुस्तम सिंह, देखना कहीं ब्राह्मण न बन जाए विधायक

देखना कहीं ब्राह्मण न बन जाए विधायक

awdhesh dandotia मुरैना, भाजपा में अब तक टिकटों को लेकर मंथन जारी है। इस बार कई विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं। खबर है कि परफॉर्मेंस और फीडबैक के आधार पर पार्टी कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट सकती है। वहीं टिकट कटने के डर से मंत्री-विधायक अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं और जनता को अपनी तरफ करने में लगे हुए हैं, इसके लिए वे जनता को डराने या फिर सीधे धमकी भी देने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला मुरैना में ही सामने आया है, जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुरैना से भाजपा विधायक रुस्तम सिंह जनता को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ जाने का मतलब ब्राह्मण को विधायक बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैं दिल की बात कहता हूं दरअसल, रविवार को विधायक रुस्तम सिंह अपने क्षेत्र में जनता से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने चर्चा के दौरान क्षेत्रवासियों को धमकी भरे अंदाज में कहा कि दिल में जो बात आती है वो कहता हूं, गुर्जर समाज के साथ हमेशा छलावा किया गया है। समाज के लोगों ने इस्तेमाल किया गया है। मत दोहराना गलती रुस्तम सिंह ने कहा कि हमारे खिलाफ जाने का मतलब ब्राह्मण को विधायक बनाना है। मैं आपको बता रहा हूं, पहले ये गलती हो चुकी है, लेकिन दोबारा इसे मत दोहराना। अब इसे टिकट पाने के लिए दबाव की राजनीति कहे या सीधी धमकी ये तो खुद मंत्री ही बता सकते हैं। मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है।