चावल का माढ़ सौंदर्य निखार के लिए रामबाण, जानिए कैसे...

चावल का माढ़ सौंदर्य निखार के लिए रामबाण, जानिए कैसे...
खूबसूरती निखारने में माढ़ का प्रयोग प्राचीन काल में भी होता था। जापान और कोरिया जैसे देशों में महिलाएं माढ़ को हमेशा से अपने सौंदर्य निखार के लिए प्रयोग करती रही हैं। चावल के पानी यानी माढ़ में कई ऐसी तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्किन और बालों से जुड़ी समस्या का रामबाण इलाज हैं। चावल का पानी रंग निखारने के साथ ही दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी दूर करता है। चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है और बड़े पोर्स की समस्या भी दूर होती है। ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक अच्छा टोनर और क्लिंजर भी होता है। चावल के पानी के इतने गुण हैं कि आप इसे उंगलियों पर नहीं गिन सकते। तो आइए आपको इसके कुछ अद्भुत ब्यूटी बेनिफिट्स से रूबरू कराएं। चावल का पानी खनिज, विटामिन्स, अमीनो एसिड और एंटी ऑक्सडेंट्स फेरुलिक एसिड के साथ ऑलेंटोइन (एक कार्बनिक यौगिक, जो स्किन को रिपेयर करने का काम करता है) से भरा होता है। ये सारे ही पोषण हमारी स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। वहीं, इसमें इनोसिटोल होता है,जो एक कार्बोहाइड्रेट होता है और ये बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है। ऐसे बनाएं चावल का पानी कप कच्चा चावल लें और उसे अच्छे से धो लें। इसके बाद इसमें दो कप पानी मिलाएं और आंच पर चढ़ा दें। इसे प्रेशर कुकर में न बनाएं, बल्कि किसी भगोने में बनाएं। चावल में जब उबाल आने लगे और चावल का पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे छान लें। ये हो गया आपका चावल का पानी यानी माढ़ तैयार। आप इसे एयरटाइट डब्बे में डाल कर फ्रीज रखकर कई दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। फेशियल क्लींजर चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर और टोनर भी होता है। इसे आप कॉटन में लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने दें। यदि स्किन टाइट लगे तो आप इसे धो लें अन्यथा यूं भी छोड़ सकते हैं। ये आपके स्किन की इंप्योरिटीज को दूर कर देगा। चेहरे के रोमछिद्र करता है छोटे अगर आपके चेहरे के पोर्स यानी रोमछिद्र बहुत बड़े हैं तो आपको चावल का पानी का यूज रोज करने की आदत डाल लेनी चाहिए। कॉटन में चावल का पानी को भिगो कर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन को मुलायम, चिकना और चमकदार बनाए रखने के साथ स्किन को कसावट देता है। इससे आपके बड़े रोम छिद्र छोटे होने लगते हैं। मुंहासों का सबसे बेहरतीन इलाज चावल का पानी मुंहासों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ये मुंहासों की लालिमा, सूजन और पपड़ी को हटाता है और नए मुंहासों को निकलने से रोकता है। चावल के पानी को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और अपने आप सूखने दें। फिर धो लें। ये प्रक्रिया रात के समय करें तो ज्यादा बेहतर होगा। एक्जिमा से राहत एक्जिमा से परेशान हैं तो चावल के पानी बहुत काम आएगा। आप एक साफ कपड़े को चावल के पानी में डुबो कर प्रभावित जगहों पर लगाएं। पानी हल्का गुनगुना रखें और बार-बार लगाएं। फिर इसे सूखने दें। कुछ दिनों में आपका एक्जिमा सही हो जाएगा। रुखी स्किन के साथ जलन में भी राहत मिलेगी अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई हो और उस पर अधिकतर पपड़ी जमती हो तो आपको चावल का पानी जरूर आजमाना चाहिए। चावल के पानी में स्किन में होने वाली जलन को कम करने का भी गुण होता है। खुजली और रूखेपन से राहत के लिए आप इसे नहाने के पानी में थोड़ा सा मिला लें। आपको बहुत राहत मिलेगी। सनबर्न से बचाता है ये पानी चावल का पानी सनबर्न का सबसे कारगर उपाय है। ये स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करने के साथ उसे ठंडक प्रदान करता है। आप सनबर्न से बचने के लिए चावल के पानी को फ्रिज में रखें और इसे कॉटन पर लगा कर यूज करें। जबरदस्त एंटी एजिंग खूबियों से भरा है अगर आप एक बेहतर एंटी एजिंग क्रीम की तलाश में है तो आपको चावल के पानी से बेहतर कुछ और नहीं मिल सकता। ये आपके स्किन को टाइटनेस देने के साथ उसके लचीलेपन को बढ़ाता है और रंग साफ कर दाग-धब्बे भी दूर करता है। साथ ही ये स्किन को हाइड्रेट कर इसकी नमी लौटाता है। चावल के पानी को आप झुर्रियों को दूर करने के लिए स्किन पर लगा कर छोड़ दें, जब ये सूख जाए तो धो लें। इसके बाद आप इसे माश्चराइज करने के लिए नारियल के तेल में माढ़ मिलाकर स्किन पर मसाज करें। इससे आपकी स्किन को नई जान मिल जाएगी। बालों का बेहतरीन कंडिशनर चावल के पानी से अपने बालों को धोना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आपके बाल चमकदार, मजबूत और प्रॉब्लम फ्री हो गए हैं। इसके लिए चावल के पानी को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें जब ये सूख जाएं तो धो लें। आप चाहें तो चावल के पानी में लैवेंडर या जैस्मीन का तेल डालकर भी मालिश कर सकते हैं। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। चावल के पानी को आप बनाकर एयरटाइड बॉटल में रख दें। इसे फ्रीज में रखकर आप हफ्ते भर यूज कर सकते हैं। तो अब देर कैसी? इसे बनाए और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।