शिकायत के बाद भी सुध नही ले रहे जिम्मेदार

amjad kahan शाजापुर। पार्षद की निष्क्रियता और उदासीनता के चलते वार्ड क्रमांक 4 के रहवासियों को भारी असुविधा का सामना करते हुए परेशानी उठानी पड़ रही है। रहवासियोंं का कहना है कि पार्षद को कई बार वार्ड में फैली गंदगी और समय पर नल नही आने की समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया गया है। Responsible not taking comfort even after complaintगौरतलब है कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, परंतु शहर में जिम्मेदार इस अभियान के नाम पर महज ड्रामा करते ही नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि नगर के अधिकांश इलाकों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं वार्ड क्रमांक 4 के रहवासी जिम्मेदारों की उदासीनता से बेहद परेशान हैं, क्योंकि यहां पार्षद की लापरवाही की वजह से जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। वार्ड में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां अपर कलेक्टर के घर के सामने भी गंदगी का ढेर लगा रहता है जिसको लेकर भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। शंकरलाल सोनी, सचिन भटनागर, श्याम पाटीदार, आरके उपाध्याय ने बताया कि वार्ड में नगरपालिका के द्वारा नल भी सुबह 10 बजे दिया जाता है, जिसकी वजह से भारी असुविधा होती है। क्योंकि वार्ड में रहने वाले अधिकांश परिवार के लोग शासकीय सेवक हैं और वे सुबह जल्दी उठकर अपने दफ्तर के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में 10 बजे नलों से पानी टपकने पर खासी दिक्कत होती है। रहवासियों का कहना है कि उन्होने कई बार जिम्मेदारों का लिखित में जल प्रदाय का समय परिवर्तित करने और वार्ड में प्रतिदिन कचरा गाड़ी भेजकर सफाई कराए जाने की मांग की है, किंतु जिम्मेदारों ने अब तक कोई सुनवाई नही की है। रहवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से वार्ड में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और सुबह 7 बजे जल प्रदाय किए जाने की मांग की है।