आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए लिया संकल्प

आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए लिया संकल्प

आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए लिया संकल्प

शहीद वीर जवानो को उदय चौक में दी गई श्रद्धाजंलि

resolution-taken-for-fighting-against-terrorism मण्डला - जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद जवानो को श्रद्धाजंलि देने के लिए एवं आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नगर के शहीद स्थल उदय चौक में धरना दिया। धरना उपरांत भारत माता के वीर सपूतो की शहादत को याद करते हुए भाजपा के सैकड़ो कायकर्ताओ ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद जवानो की शहादत एवं उनके शौर्य व पराकृम को याद करते हुए कहॉ कि, अब देश में आंतकवाद के खिलाफ बड़ी व अंतिम लड़ाई लड़ने का समय आ गया है पाकिस्तान के संरक्षण में पल रहे आंतकवाद का पूर्ण रूप से खात्मा के लिए भारत सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूठ दे दी है। इस घटना में हुए शहीद परिवार के इस दुख की घड़ी में हम सब साथ है, देश के शहीदो का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने पुलवामा में हुए आंतकवादी की कायराना हरकतो की निंदा करते हुए कहा कि आंतकवाद के खिलाफ हम सब देशवासियो को जातिपंथ वर्ग क्षेत्र भेदो को पीछे छोड़ते हुए एकजुटता के साथ इसका विरोध करें। धरना स्थल पर देवेन्द्र कटारे, प्रफुल्ल मिश्रा, जय दत्त झा, नरेश कछवाहा ने भी शहीद वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आंतकवादी घटना की कड़े शब्दो में निंदा की। resolution-taken-for-fighting-against-terrorism श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, विनोद कछवाहा, सुधीर कसार, श्रीमति अनीता तिवारी, पारस असरानी, श्रीमति सुषमा मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री, रवि सोनवानी, जाकिर खान, नलिन हूंका, रानू राजपूत, संदीप नामदेव, हरि नामदेव, श्रीमति गीता चौबे, श्रीमति मुक्ता ज्योतिषी, सुश्री शशि पटैल, श्रीमति मंजू कछवाहा, श्रीमति शिखा श्रीवास्तव, श्रीमति संगीता लारेश्वर, श्रीमति किरण स्वामी, श्रीमति ज्योति चौरसिया, श्रीमति रश्मि पटैल, श्रीमति सरित महान, श्रीमति शालिनी सुनहरी, श्रीमति प्रीति राय, प्रहलाद ठाकुर, बसंत ठाकुर, जहूर मोहम्मद, विवेक चौबे, श्रीमति निशा विश्वकर्मा, श्रीमति उमा यादव, श्रीमति सुधा गौतम, श्रीमति गंगोत्री बडगैया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।