Realme 8 सीरीज को जल्द भारत में किया जा सकता है लॉन्च

Realme 8 सीरीज को जल्द भारत में किया जा सकता है लॉन्च


Realme ने बुधवार को देश में Narzo 30 सीरीज से पर्दा उठाया है। और अब कंपनी द्वारा जारी Realme 8 सीरीज के टीज़र ट्रेंड हो रहे हैं। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बुधवार को रियलमी नार्ज़ो 30 लॉन्च के बाद ट्विटर पर रियलमी 8 सीरीज से जुड़ी जानकारी साझा की। अब, खबर आई है कि रियलमी अपनी प्रतिद्वन्दी रेडमी को टक्कर देने की योजना बना रही है। रियलमी 8 सीरीज में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।

रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपनी नई मिड-रेंज सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा ट्विटर पर की। रियलमी 8 एक 108MP कैमरा स्मार्टफोन होगा। उन्होंने यहभी कहा कि वह कल एक नए स्मार्टफोन का ऐलान करेंगे। उम्मीद है कि यह रियलमी 8 सीरीज ही होगी क्योंकि कंपनी द्वारा InfiniteLeapwith8 हैशटैग का इस्तेमाल किया जा हा है। रेडमी अगले महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।


रेडमी भी पिछले काफी समय से रेडमी नोट 10 सीरीज में 108 मेगापिक्सल कैमरा होने की जानकारी दे रही है। रेडमी की पेरेंट कंपनी Mi इससे पहले भारत में Mi 10i स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा ऑफर कर चुकी है। अब रियलमी भी 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रेडमी को टक्कर देने के लिए तैयार है।

रियलमी 8 सीरीज में कंपनी द्व्रारा रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। रियलमी ने भारत में अपनी नार्ज़ो सीरीज के तहत रियलमी नार्ज़ो 30ए और रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं।

बात करें नार्ज़ो 30ए की तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 13 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरियंट में आता है। दोनों की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है।

रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6..5 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30वाट डार्ट चार्जिग सपॉर्ट करती है। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है।