ओलों के साथ बारिश, तूफान से गिरे पेड़

ओलों के साथ बारिश, तूफान से गिरे पेड़

किसानों के खिले चेहरे,खेतों में लगा पलेवा

dhananjay tiwari रीवा। जिले के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। कई स्?थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी मिले। जानकारी के अनुसार मनगवा में 5 मिनट से अधिक समय तक 10 से 20 ग्राम तक वजनी ओले गिरे। इस दौरान आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। सिरमौर में भी दोपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। इसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी ! वहीं मौसम बदलने से ठंड का अहसास होने लगा। बैकुन्ठपुर क्षेत्र मे बारिश के साथ ओले गिरे। साथ ही शाम होते होते शहर में भी गरज चमक के साथ जोरदार बारिस हुई। बारिश के साथ ओले भी बरसे, इससे धान की फसल को कई जगह आंशिक नुकसान हुआ है। शाम करीब पांच बचे अचानक आकाश में काले बादल घिर आए और तेज हवा व बारिश के साथ कई जगह ओले भी बरसे। जिले के मनगवां क्षेत्र और सिरमौर के बैकुंठपुर इलाके में चने और बेर के आकार के ओले गिरे। इससे खेतों में पककर तैयार खड़ी धान की फसल को नुकसान हुआ। बिन मौसम विंध्य में बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में और गिरेगा, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा। सतना में 1.1 मिमी तथा रीवा में 4.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि रविवार की शाम अचानक आसमान में बादल आये और तेज आंधी गरज के साथ झमाझम बारिश जिले के कई हिस्सों में हुई। साथ ही ओले भी गिरे। रवी की बोनी को लेकर खेत पलेवा के इंतजार में थे। बारिश से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली और खेतो में पलेवा के लिये पानी मिल गया तेज आंधी के चलते कई जगह विद्युत लाइनों पर पेड़ धराशाही हो गये। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बेहद कम वर्षा जिले में हुई है। रवी की बोनी को लेकर किसान खेतों को तैयार कर पानी के इंतजार में थे नहरो में पानी नही है जिसके कारण पलेवा नही लग पा रहा है। रविवार की शाम अचानक दोपहर को बादल आये और शाम तक तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। सिरमौर, बैकुण्ठपुर, जवा, मनगवां सहित जिले के अन्य हिस्सो में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये। तेज आंधी के साथ बारिश भी तेज थी। जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रो में पानी गिरा उससे खेतो में पलेवा लग गया और बहुत हद तक किसानों को राहत मिलेगी शहर में भी अच्छी बारिश हुई। इस समय किसानों को पलेवा लगाने के लिये पानी की बेहद आवश्यकता थी बाणसागर नहरो में पानी नही छोड़ा गया है। तेज आंधी के कारण विद्युत लाइनों में कई जगह पेड़ गिर गये, जिसके चलते विद्युत सप्लाई ठप्प हो गई। शाम को आंधी और तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई साथ ही बेर के आकार के ओले भी गिरे। सिरमौर, बैकुण्ठपुर सहित मनगवां में ओले पड़े। हालाकि ओले से कोई नुकसान फसलों को नही है। झमाझम बारिश के बाद मौसम में ठण्डक आ गई। मौसम विभाग की माने तो एक दो दिन के अन्दर बारिश और हो सकती है। अगर बारिश होती है तो किसानों के लिये बेहद फायदे मंद होगी।