प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुवंशी ने फर्जी ऋणों की जांच के लिए सिंधिया को लिखा पत्र

प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुवंशी ने फर्जी ऋणों की जांच के लिए सिंधिया को लिखा पत्र
khemraj mourya शिवपुरी। सोसायटियों में किसानों पर दर्ज फर्जी ऋणों की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है अधिकांश सोसायटियों में ऋण प्रकरणों के फर्जी मामले सामने आए हैं जिनकी उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि दोषी अधिकारियों को दंडित किया जा सके। श्री रघुवंशी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र के वादे के अनुरूप प्रत्येक किसान का दो लाख रूपए तक का कर्ज माफ करने का आदेश जारी किया है। जिसमें क्रमश: सहकारी, ग्रामीण तथा राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल है। कर्जदार किसानों की सूची पंचायत पटल पर प्रकाशित की गई है और किसानों से दावें-आपत्ति लिए जा रहे है। जब सूची प्रकाशित हुई तब किसानों सेकड़ों किसानों को ज्ञात हुआ कि हमने जो कर्ज लिया ही नही वह कर्ज हमारे नाम पर क्यों दर्शाया गया है। श्री रघुवंशी ने लिखा कि अधिकांश सोसायटियों में यह घोटाला खाद्य परमिट के नाम पर हुआ है। इस आशय की प्रमाणित शिकायत किसानों ने प्रशासन से की है और समाचार-पत्रों में भी प्रमाणित समाचार प्रकाशित हो रहे है।