चुनाव का बहिस्कार करने खड़े हुए गाड़ापुर के लोग

चुनाव का बहिस्कार करने खड़े हुए गाड़ापुर के लोग

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव, उपेक्षा के चलते बहिस्कार

nadeem khan अजयगढ़। कलेक्ट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को पत्र सौंपकर अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत नयागांव के मजरा गाड़ापुर परनियापुर के लोगों ने चुनाव के बहिस्कार करने की घोषणा की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में आज भी मूलभूत सुविधाआंे का आभाव है। लोधी बहुल्य इस गांव के लोगों मुकेष लोधी, रामनारायण लोधी आदि ने पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में सड़क नहीं हैं, जिससे बारिष के दिनों आवाजाही बाधित होती है। कई सालों से बिजली की सप्लाई बंद है, विभाग के कर्मचारियों से कई बार टांसफार्मर सुधाने को कहा लेकिन कोई नहीं सुनता, उल्टा अपमानित कर भगा देते हैं। गांव के नजदीक बिलाड़ नदी बहती है, जिसमें विगत 10 वर्षों से पुल बन रहा है, जिसका काम आज भी अधूरा है। मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण गांव के लोगों ने सामुहिक रूप से विधानसभा चुनाव का बहिस्कार करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि उक्त ग्राम पन्ना विधानसभा क्षेत्र में आता है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में विकास का दावा करने वाले नेताओं को शायद ऐसे गांव नजर ही नहीं आते।