पारबता बाई को संबल योजना का मिला सहारा

बालाघाट, जिले के लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बम्हनी के निवासी भादूसिंह की 24 जुलाई 2018 को मृत्यु हो जाने पर मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना उसके परिजनों के लिए सहारा बन कर आ गई है। भादूसिंह गरीब परिवार का व्यक्ति था और उसने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक के रूप में अपना पंजीयन कराया था। जिसका लाभ उसके परिवार को मिला है और संबल योजना के अंतर्गत भादूसिंह की अंत्येष्टि के लिए उसके परिजनों को तत्काल 05 हजार रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की गई है। Parbata Bai got support from Sambal Schemeमृतक भादूसिंह की वारिस श्रीमति पारबता बाई गजामे को जिला पंचायत सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर द्वारा संबल योजना के अंतर्गत 05 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर संबल योजना निगरानी समिति सदस्य श्री ईश्वर बिसेन, श्री भक्तानंद हटवार एवं श्री बी.के. शर्मा एवं ग्रामीण जन तिलकराम अंगूरे, गोपालराव अंगूरे, बासुन्दराव ढबाले, दुर्योधन गजामे, झनकराम लानगे, महेश अंगूरे, सचिव प्रेमलाल अमुले उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर ने मृतक के परिजनों को बताया कि संबल योजना के अंतर्गत उन्हें 02 लाख रुपये की राशि भी शीघ्र प्रदान की जायेगी।