एनटीपीसी विन्ध्यनगर का ऐश डेम फूटा, निवासियों में हड़कंप

एनटीपीसी विन्ध्यनगर का ऐश डेम फूटा, निवासियों में हड़कंप
akhilesh dwivedi सिंगरौली, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी विन्ध्यनगर का ऐश डेम फूट गया है। इससे जहां कई मवेशी बह गए वहीं आसपास रहने वाले लोगों के घरों में राखड़ युक्त मलवा घुसने लगा है। जिससे वहां के निवासियों में हड़कंप मच गया है| डैम टूट जाने से क्षेत्र में प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में राख पट जाने से शाहपुर गांव  को जोड़ने के कई रास्ते भी प्रभावित हो गए हैं। रविवार की शाम शाहपुर गाँव स्तिथ एनटीपीसी का ऐश डैम अचानक फुट गया, सूचना मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनटीपीसी के अधिकारी भी बचाव और राहत कार्य में जुट गए। इससे पहले भारी बारिश के दौरान भी एक महीने पहले ही एस्सार पावर प्रोजेक्ट का राख बांध टूट गया था। इसमें भी भारी तबाही मची थी। यह तबाही अभी लोग भूले भी नहीं थी कि अब एनटीपीसी विन्ध्यनगर का ऐश डैम टूट गया। बांध टूटने से पानी संग फिसला राख का अधिकतर मलबा कुछ दूर मौजूद सूर्या नाले के जरिए रिहंद जलाशय में पहुंच गया हैं। जिससे बड़े पैमाने पर जल प्रदूषण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। डैम फूटने के बाद राखड़ युक्त पानी ने 45 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है| क्षेत्र में हड़कंप की स्तिथि है| इलाके में कई मजदूर, मवेशी देर रत तक फंसे रहे| एसपी, एसडीएम सहित एनटीपीसी के अधिकारी पहुंचे और डैम दुरुस्त करने की कवायद शुरू कराई| निचले क्षेत्र के गाँव जयनगर, अमहवाटोला और जुवादी में खतरा बना हुआ है| विन्ध्यनगर पुलिस मौके पर फंसे लोगों को निकालने में जुटी रही|