निवाड़ी: नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

निवाड़ी: नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

महिला की आंखों के सामने नदी में समा गया पूरा परिवार

टीकमगढ़। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र स्थित जामनी नदी में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मां को मामूली चोंटें आईं।

रात एक बजे निकाले दो शव

मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद दो शवों को रात एक बजे निकाल लिया गया। जबकि मासूम बच्चे के शव को ग्वालियर से आई एसडीआरएफ की टीम ने निकाला। प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई शासकीय रूप से मदद नहीं की गई है।

झांसी से लौट रहे थे

पृथ्वीपुर नगर के वार्ड 1 के संदीप साहू अपनी पत्नी अरूणा साहू, 8 वर्षीय बेटी तनु और 5 वर्षीय बेटा कृष्णा के साथ कार से इलाज कराने के लिए झांसी गए थे। इलाज कराकर साहू परिवार झांसी से पृथ्वीपुर की ओर लौट रहा था। इसी बीच मंगलवार की रात करीब 10 बजे जामनी नदी के पुल पर पहुंचते ही ओमनी कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। बहाव वाले इलाके में कार गिरने से डूब गई।

दूसरे दिन मिला बेटे का शव

टीकमगढ़ और सागर की एसडीआरएफ, होमगार्ड सहित अन्य गोताखोरों की टीम ने 5 वर्षीय मासूम कृष्णा साहू की खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात तक गोताखोरों सहित अन्य टीमों के प्रयास के बाबजूद बालक को नहीं निकाला जा सका। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मुस्तैद रही। इसके बाद में प्रशासन ने ग्वालियर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और सुबह ग्वालियर से आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दोपहर करीब 3 बजे मासूम बालक का शव नदी में मिला।

कलेक्टर-एसपी रहे मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह, एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी, एसडीएम तरूण जैन, ओरछा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला, पृथ्वीपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी के अलावा आसपास के थाना में पदस्थ पुलिसबल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा गोताखोरों द्वारा शवों को निकाला गया। अब लोगों ने पुल को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग प्रशासन से की है।