नि:शुल्क कला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

नि:शुल्क कला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

नि:शुल्क कला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

नमामि आर्ट फाऊण्डेशन ने शुरू किया 7 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण पेन्टिंग, एक्टिंग, कविता, संगीत, कथक और हिपहॉप का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

namami-art-foundation-launches-7-day-free-workshop Syed Javed Ali मंडला - रविवार को नमामि आर्ट फाऊण्डेशन द्वारा 7 दिवसीय नि:शुल्क कला कार्यशाला का आयोजन कला दीर्घा भवन, रपटा घाट में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ रोटेरियन संजय तिवारी और कला संग्रहालय के संचालक सुधीर कांसकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में पेन्टिंग, एक्टिंग, कविता, संगीत, नृत्य (कथक), डांस (हिपहॉप) सिखाया जायेगा। नमामि आर्ट फाऊण्डेशन ने बताया कि कला को निरंतर गति प्रदान करने उनके द्वारा नि:शुल्क कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके पूर्व भी इस संस्था द्वारा ऐसी ही निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा चूका है। नमामि आर्ट फाऊंडेशन के सदस्यों का मानना है कि शहर पर अनेक कलाकार हैं पर उनको अपनी कला ऊजागर करने के लिए मंच नहीं मिल पाता। कला की बहुत सी बारिकियां हैं जो इस कार्यशाला पर सिखाई जाएगी। इस कार्यशाला में एक छात्र एक से अधिक विधा में भाग ले सकता है। उल्लेखनीय है कि नमामि आर्ट फाऊण्डेशन में सभी मंडला जिले के ही कलाकार है जिन्होंने देश के नामी कला संस्थानों से फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। इन्होने जिले में कला को लेकर एक अच्छा वातावरण तैयार करने के मकसद से नमामि आर्ट फाऊण्डेशन का गठन किया और निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। namami-art-foundation-launches-7-day-free-workshop इस कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त शहर के ही कलाकार प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। इन कलाकारों ने अपनी अपनी विधा में फाइन आर्ट्स से बी. ए. / एम्. ए. की डिग्री प्राप्त की है। प्रशिक्षण प्रदान कर रहे पुनीत नंदा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एनएसडी, दिल्ली, प्रवीण सैयाम ने शासकीय आर्ट कॉलेज कोलकाता, रानू चंद्रौल ने कथक केंद्र दिल्ली, अनिमेष पाठक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ,छत्तीसगढ़ और लकी उइके ने आर्टिस्ट क्रीड नागपुर से स्नातक / स्नातकोत्तर की पढाई की है। 10 जनवरी से शुरू हुई 7 दिवसीय नि:शुल्क कला कार्यशाला सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे से 10 : 30 तक चित्रकला (पेंटिंग) का प्रशिक्षण प्रवीण सैयाम द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 तक वेस्टर्न डांस हिप हॉप का प्रशिक्षण लकी उइके, दोपहर 1 बजे से 02:30 तक कथक रानू चंद्रौल, दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 तक अनिमेष पाठक द्वारा गायन, शाम 4:30 से 6 बजे तक पुनीत नंदा द्वारा एक्टिंग (ड्रामा) और शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक पुनीत नंदा द्वारा काव्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस बात की खुसी जाहिर की कि अपने शहर के ही कलाकार शिक्षा प्राप्त कर बड़े शहर की मोह माया को त्याग कर अपने ही नगर और जिले की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे है। रोटेरियन संजय तिवारी ने कला के लिए हर संभव मदद की बात भी कही। अपने भेजे गए सन्देश में राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके ने कलाकारों को मदद कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। कार्यक्रम का संचालन दीपमणी खैरवार ने किया।