विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
amjad khan शाजापुर। भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लालघाटी पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। क्लेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि वर्तमान खरीफ की फसल सोयाबीन में 80 से 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा दिलाया जाए, साथ ही तीन महीनों के अंदर बीमा क्लेम राशि खाते में डलवाई जाए, किसानों को दी जाने वाली सभी प्रकार की सब्सीडी बन्द करके किसानों को बारह हजार हेक्टेयर के मान से किसान सम्मान निधि प्रतिवर्ष के मान से दी जाए, जिससे किसानों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके, मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना लागू की जाए एवं जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए शासकीय वाहन भेजे जाएं तहसील क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य किया जाए, कृषि कार्य में लगने वाले समस्त प्रकार के खाद, बीज, दवाई, डीजल पर जीएसटी कम की जाए, जिले की सभी बड़ी मंडियां जहां बड़े तौल कांटे की व्यवस्था है वहां पर अनिवार्य रूप से किसानों का माल बड़े तौल कांटे पर तोला जाए जिससे किसानों को असुविधा का सामना नही करना पड़े। ज्ञापन सौंपते समय मुकेश पाटीदार, मोहन चौधरी, लाखनसिंह, अनिल खोरिया, सत्यनारायण, ललित नागर, राजेंद्र लोहरवास, विजय, शरद पाटीदार, सुरेंद्र राजपूत सहित किसान मौजूद थे।