जिले के विकास के लिए मीडिया का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित - जगदीश चंद्र जटिया 

जिले के विकास के लिए मीडिया का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित - जगदीश चंद्र जटिया 

जिले के विकास के लिए मीडिया का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित - जगदीश चंद्र जटिया

योजना भवन में मीडिया से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर

media-needs-positive-cooperation-for-development-of-the-district-jagdish-chandra-jatiya
Syed Sikandar Ali
मण्डला - जिले का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। छोर के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए मीडिया के साथ सम्मिलित प्रयास आवश्यक है। यह बात जिले के नवागत कलेक्टर जगदीशचंद्र जटिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। नवागत कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात योजना भवन में मीडिया से जिले के विकास एवं समस्याओं पर अपने आगामी विजन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले की हर समस्या के समाधान के लिए मीडिया से सकारात्मक सहयोग अपेक्षित रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत सुजान सिंह रावत सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
मंडला जिले से मेरा पुराना रिश्ता है -
कलेक्टर श्री जटिया ने कहा कि मंडला जिले से मेरा पुराना रिश्ता है। मैं जिले के सभी पहलुओं से भलिभाँति परिचित हूँ। जिले के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे लोगों को रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन न करना पड़े। मंडला जिले में टूरिज्म की असीम संभावनाऐं हैं। चौगान सहित अन्य क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए इसे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पत्रकारों ने कलेक्टर श्री जटिया के सामने जिले की यातायात, अवैध रेत परिवहन, रोजगार, स्वास्थ्य तथा अन्य महत्वपूर्णं मुद्दों को रखा। कलेक्टर ने इन मुद्दों पर मीडिया के समन्वय के साथ काम करने का भरोसा दिलाया।
नर्मदा घाटों एवं शुद्धिकरण के लिए होंगे विशेष प्रयास -
कलेक्टर श्री जटिया सिंह ने कहा कि नर्मदा नदी समूचे मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। इसमें प्रदूषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नर्मदा शुद्धिकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी और प्रदूषित और गंदे पानी को नर्मदा नदी में जाने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाऐंगे। नर्मदा के नए घाटों के साथ ही पुराने घाटों के पुर्नरूद्धार का कार्य प्राथमिकता से कराया जाऐगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री रावत, सहायक संचालक जनसम्पर्क तथा जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।