सेमी फाइनल में पहुंची संजीवनी क्रिकेट एकेडमी जबलपुर

सेमी फाइनल में पहुंची संजीवनी क्रिकेट एकेडमी जबलपुर

सेमी फाइनल में पहुंची संजीवनी क्रिकेट एकेडमी जबलपुर

क्वार्टर फाइनल में फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला को दी 7 विकेटों से मात

mandla-sanjeevani-cricket-academy-jabalpur-reached-in-semi-final-of-lucky-cup Syed Javed Ali मंडला -  लकी कप अंतर जिला लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला फाइन स्पोर्टस क्लब, मंडला और संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर फाइन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइन स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 158 रन बनाये। फाइन स्पोर्टस क्लब की ओर से ऋत्विक पाठक ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। अंतिम ओवर्स में बंटी भांगरे ने 19 रन और सत्यम बर्मन ने 17 रनो की पारी खेलकर फाइन स्पोर्टस क्लब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर की तरफ से गेंदबाज शुभम ने 3, आकिब ने 2, मुजफ्फर और सोहेल ने 1 -1 विकेट लिया। 159 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर ने आसानी से इस मैच को 7 विकेटों से जीत लिया। संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फर ने 62, सक्षम ने 34 और निखिल ने 20 रनो की पारी खेली। फाइन स्पोर्टस क्लब की ओर से ललित ने 2 और शिवांशु ने 1 विकेट हासिल किया। इस तरह संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से जीत लिया। संजीवनी क्रिकेट एकेडमी, जबलपुर की इस जीत के साथ ही मेजबान फाइन स्पोर्ट्स क्लब के सेमी फाइनल में पहुँचने के मंसूबों पर पानी फिर गया। मैंन ऑफ़ द मैच का पुरुष्कार जबलपुर के मुजफ्फर को प्रदान किया गया। स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे का एवार्ड फाइन स्पोर्ट्स क्लब के ऋत्विक पाठक को दिया गया। मैच में निर्णायक सोनू पांडेय और आकाश बर्मन रहे। गुरुवार को रेड रॉक भोपाल और परसवाड़ा के बीच सुबह 11:30 बजे से मैच खेला जायेगा।