रज़ा उत्सव का हुआ शुभारंभ

रज़ा उत्सव का हुआ शुभारंभ

रज़ा उत्सव का हुआ शुभारंभ

माटी के साथ और चित्रकला कार्यशाला हुई शुरू

mandla-raza-utsav-started Syed Javed Ali मंडला - मशहूर चित्रकार मरहूम सैयद हैदर रज़ा के जन्मोत्सव पर रज़ा फाउंडेशन द्वारा रज़ा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को स्थानीय रपटा घाट में रज़ा उत्सव का शुभारम्भ श्रीमती सरस्वती मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंडला की अध्यक्षता और वरिष्ठ चित्रकार श्रीमती निर्मला जटिया के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य व स्वास्थ्य समिति की सभापति श्रीमती अंगूरी झरिया व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश कछवाहा विशेष रूप से उपस्थित थे। 20 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक रपटा घाट में चलने वाले रज़ा उत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने गमले चित्रकारी कर किया। 4 दिन तक चलने वाले रज़ा उत्सव में माटी के साथ और चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में आशीष कछवाहा, राम कुमार नंदा, नीलांशु मंडल, शुभम रैकवार, प्रवीण कुमार सैयाम, शिवा रघुवंशी, त्रिलोक सिंधिया, विकास कोपरे, कपिल लखेरा, संघदीप वैध और प्रशांत सोनवानी को बतौर अतिथि चित्रकार आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ चित्रकार योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रज़ा उत्सव का आयोजन विश्व प्रसिद्ध चित्रकार मरहूम सैयद हैदर रज़ा के जन्मोत्सव पर आयोजित किया जाता है। हैदर रज़ा के करीब 25 जन्मदिवस पर उनके साथ रहने का मौका मिला। आम तौर पर फरवरी माह में वे दिल्ली या मुंबई में होते थे। यहीं वे युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच उपलब्ध कराते थे। वो हमेशा युवा कलाकारों को सहयोग किया करते थे। उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए रज़ा फाउंडेशन युवा कलाकारों को लगातार मौका दे रहा है। रज़ा उत्सव में लोगों को चित्रकारी व मिटटी के सामान बनाने का मौका मिल रहा है। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने लोगों से आग्रह किया है कि सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रपटा घाट पहुंचकर रज़ा उत्सव में माटी के साथ और चित्रकला कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज करायें। रज़ा उत्सव के अंतर्गत 22 फरवरी को प्रसिद्ध सरोद वादक अभिषेक लाहिड़ी अपनी प्रस्तुति देंगे। रज़ा उत्सव के शुभारंभ के दौरान गजेंद्र सोनी, कमल शर्मा, रफ़ीक शाह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।