ज्ञानदीप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

ज्ञानदीप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

ज्ञानदीप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

कमिश्नर - कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

mmandla-gyandeep-school-honors-teachers Syed Javed Ali मंडला - ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी से स्कूल मंडला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह माननीय कमिश्नर  श्री राजेश बहुगुणा के मुख्य आतिथ्य  कलेक्टर मंडला श्रीमान जगदीश चंद्र जाटिया की अध्यक्षता, सुश्री तनवी हुड्डा सीईओ जिला पंचायत एवं संस्था सचिव संजय तिवारी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। mmandla-gyandeep-school-honors-teachers कमिश्नर एवं कलेक्टर महोदय द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात ज्ञानदीप शाला के सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया माननीय कमिश्नर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि गुरु का विशिष्ट महत्व होता है गुरु अपने शिष्य को इतना अधिक ज्ञानी बना देते हैं कि वे गुरु से बढ़कर और आगे बढ़ कर दिखा देते हैं और जिनके गुरु नहीं होते वह गुरु की कल्पना मात्र से ही आगे ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं। इसलिए गुरु ऐसा होना चाहिए जो अधिक से अधिक शिष्यों को शिक्षित कर दे ताकि वे जीवन में सफल हो सके। आज में आप सबसे अपेक्षा करता हूं अधिक से अधिक ज्ञान अपने छात्रों को दें। स्वागत समारोह में संजय तिवारी सचिव, अजय खोत, डॉ राजेश चौरसिया एवं सैयद जावेद अली उपस्थित रहे। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा रफीक खान प्राचार्य, श्रीमती तापसी सिंह, श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। सभी सम्मानीय अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों के द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। कमिश्नर और कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास का अवलोकन कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।