स्टेडियम ग्राउंड में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगेंगी सब्जी की दुकानें

स्टेडियम ग्राउंड में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगेंगी सब्जी की दुकानें

स्टेडियम ग्राउंड में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगेंगी सब्जी की दुकानें

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 14 अप्रैल तक हो सकेगा सब्जी विक्रय

mandla-from-11am-to-5pm-vegetable-shops-will-be-set-up-in-stadium-ground Syed Javed Ali मण्डला - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दो व्यक्तियों के मध्य सुरक्षित दूर रखने के उद्देश्य से महात्मा गांधी खेल मैदान में सब्जी की दुकानें लगाई जाएंगी। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने स्टेडियम ग्राउंड में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने निर्देशित किया कि दुकानों के लिए स्टेडियम ग्राउंड में स्थल चिन्हित करके मार्किंग की जाए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो व्यक्तियों के मध्य सुरक्षित दूरी के लिए भी मार्किंग की जाए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सब्जी मंडी की व्यवस्था बनाने के लिए खेल मैदान में किसी प्रकार के गड्ढे आदि ना किए जाएं। कलेक्टर ने 14 अप्रैल तक स्टेडियम ग्राउंड में सब्जी की दुकानें लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी दुकानें प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि दुकानों में कोरोना नियंत्रण संबंधी सुरक्षा के मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाये।