कलेक्टर, एसपी ने किया मंगली चैकपोस्ट का निरीक्षण

कलेक्टर, एसपी ने किया मंगली चैकपोस्ट का निरीक्षण

कलेक्टर, एसपी ने किया मंगली चैकपोस्ट का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही का किया अवलोकन

mandla-collector-sp-inspects-mangli-check-post Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सीमा पर मंगली में बने चैकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने छत्तीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि चैकपोस्ट से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का गंभीरता से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। कोई भी व्यक्ति बीमार अथवा कोरोना संक्रमण से प्रभावित दिखता है तो तत्काल उसे स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाये। कलेक्टर डॉ. जटिया ने निर्देशित किया कि चैकपोस्ट में मालवाहक वाहनों को न रोका जाये। मालवाहक वाहनों के ड्राईवर सहित समस्त स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चैकपोस्ट से आने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने उनसे घर में ही रहते हुए लॉकडाऊन का पालन करने का आव्हान किया। उन्होंने क्षेत्र में किराना, दवा, फल एवं सब्जी की आपूर्ति के संबंध में लोगों से जानकारी ली।