बाहर से आने वाले यात्रियों का पंजीयन और स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करने कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बाहर से आने वाले यात्रियों का पंजीयन और स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करने कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बाहर से आने वाले यात्रियों का पंजीयन और स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करने कलेक्टर ने जारी किए आदेश

कलेक्टर ने सब्जी मंडी का भी लिया जायजा

mandla-collector-issued-orders-for-mandatory-registration-and-health-examination-of-passengers-coming-from-outside Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और संभागायुक्त जबलपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशानुसार जिले के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत् कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्देशित किया कि जिले में बाहर से आने वाले कोई भी मजदूर अथवा यात्रियों का बॉर्डर पर ही बनाए गए चौकपोस्टों पर पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाये। इनमें से यदि कोई यात्री बीमार अवस्था में है अथवा उसमें कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण पाये जाते हैं तो उसे तत्काल खण्ड स्तर पर निर्मित क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जाये तथा इनके आगमन से संबंधित जानकारी संबंधित क्षेत्रों के सीईओ जनपद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गठित स्वास्थ्य समितियों तथा सरपंच सचिव को दी जाये। निर्देश में कहा गया है कि जो स्वस्थ व्यक्ति गांव की ओर रवाना किए गए हैं उनको संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से 14 दिन तक होम आईसोलेशन में रखा जाये। यदि कोई भी व्यक्ति इस अवधि में कोरोना से संदिग्ध प्रतीत होता है या लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे यात्री जो बाहर से आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर निर्मित चौकपोस्ट पर अथवा निर्धारित किए गए स्थलों पर भोजन आदि की व्यवस्था कराया जाये। बाहर से आने वाले यात्रियों के घरों के सामने होम आईसोलेशन का पर्चा चस्पा किया जाए जिसमें यात्री के ग्राम में पहुंचने की तारीख अंकित कर प्रतिदिन की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट इंद्राज किया जाये। ऐसे समस्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण ग्राम स्वास्थ्य समिति, एएनएम, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी द्वारा पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ सतत् भ्रमण कर किया जाये तथा इन्हें होम आईसोलेशन में कम से कम 14 दिवस तक निगरानी में रखा जाये एवं इस बीच किसी भी प्रकार के संदिग्ध लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल खण्ड स्तर पर निर्मित कंट्रोल रूम में सूचित किया जाये। किसी भी दशा में ऐसे मरीजों को बिना चिकित्सक परामर्श के अन्यत्र किसी भी हॉस्पिटल अथवा केन्द्रों में परिवहन न करने दिया जाये। जिन व्यक्तियों को संदिग्ध लक्षणों के कारण चौक पोस्टों पर रोका जाता है उनके लिए ब्लॉक स्तर पर स्कूलों, छात्रावासों को अधिग्रहित कर निर्मित किए गए अस्थाई केन्द्रों में रखा जाये जिनमें खाने-पीने, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था हो। खण्ड स्तरीय अथवा जिला स्तर पर जो क्वारेंटाईन सेंटर निर्मित किए गए हैं उनके लिए एक-एक नोडल अधिकारी गठित कर नाम एवं मोबाईल नंबर सहित जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर जानकारी प्रसारित किया जाये। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण - कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने महात्मा गांधी खेल मैदान में लग रही सब्जी मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सब्जी मंडी में लोगों से सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकान में पर्याप्त दूरी में लगाई जाए तथा 2 ग्राहकों के मध्य कम से कम 1 मीटर से अधिक का फासला होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा की गुणवत्ता युक्त सब्जियों का ही विक्रय किया जाए, सड़ी गली सब्जी बेचने वाली व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सब्जी व्यापारियों से निर्धारित मूल्य पर ही सब्जी विक्रय करने के निर्देश दिए।