जानें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, कमलनाथ की ताजपोशी पर पुलिस अलर्ट

जानें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, कमलनाथ की ताजपोशी पर पुलिस अलर्ट
भोपाल, कांग्रेस नेता कमलनाथ की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी कल जम्बूरी मैदान में होगी. इसके लिए भव्य समारोह की तैयारी है. समारोह में देश भर की जानी मानी हस्तियों समेत प्रदेश भर से एख लाख कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है. कमलनाथ के शपथ समारोह के लिए जम्बूरी मैदान के पास बने पांच हैलिपेड का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए खास इंतजाम किए हैं. इंदौर से आने वाले खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेडा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान आएंगे. राजगढ़ की ओर से आने वाली गाडि़यां मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ा कला जोड़ पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए आएंगे. सागर/रायसेन की तरफ से आने वाली गाड़ियां पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान आएंगे. होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाली गाड़ियां आनन्द नगर के आगे से जम्बुरी मैदान आएंगे भोपाल रेल्वे स्टेशन से कार्यकर्ता प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर से आएंगे वीआईपी, महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अय्यप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल से आएंगे। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहा से अवधपुरी चौक तक गाड़ियों की आवाजाही बंद होगी। इसके अलावा गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पोलीटेक्निक, कंट्रोल रूम तिराहा, डीबी सिटी, बोर्ड ऑफिस, ज्योति ब्रिज, गोविन्दपुरा, कॅरियर कॉलेज, भेल क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रैफिक को जरुरत पड़ने पर डायवर्ट किया जाएगा.