KBC के 19 साल, नए सीजन की तैयारी में अमिताभ बच्चन 

KBC के 19 साल, नए सीजन की तैयारी में अमिताभ बच्चन 

 
नई दिल्ली 

टेलीवि‍जन के बहुचर्च‍ित रिएलिटी क्व‍िज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) अपने 11वें सीजन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन ने केबीसी सेट की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों ने केबीसी के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है. जितनी उत्सुकता शो को लेकर पहले थी वह अब दोगुनी हो गई है.

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है, 'फिर शुरू हो गया...एक और केबीसी...19 साल से जारी....11 सीजन...और दर्शकों का प्यार'. जी हां, कौन बनेगा करोड़पति, भारत में आज से 19 साल पहले शुरू हुआ था. शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्व‍िज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है.
 
साल 2000 में पहले सीजन के बाद 2005 में दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके बाद 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट करने के बाद 2010 में चौथा सीजन आया. 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार हर साल होता चला आ रहा है. इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी सभी नौ सीजन और इस बार के 11वें सीजन को अमिताभ होस्ट करेंगे.
 
बीती हुई पुरानी बातों से जब हमें मुक्ति मिलती है , तभी जाकर एक नवल दृष्टिकोण से परिचय होता है ; और उसमें ख़ुशी मिलती है . बीती हुई पुरानी बातों से जब हमें मुक्ति मिलती है , तभी जाकर एक नवल दृष्टिकोण से परिचय होता है ; और उसमें ख़ुशी मिलती है  । 

हर बार केबीसी को टैगलाइन दी जाती है. इस बार शो का टैगलाइन है 'अड़े रहो'. माना जा रहा है कि शो अगस्त महीने के अंत में शुरू होगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक केबीसी के प्रसारण के लिए 'ये उन दिनों की बात है' सीरियल को रिप्लेस किया जाएगा.

वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना हैं. फिल्म में अमिताभ के ग्रंपी ओल्ड मैन वाले लुक ने सुर्ख‍ियां बटोरी थी.