karnataka : सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 की मौत

karnataka : सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 की मौत
बेंगलूरु। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब कर्नाटक के चमराजानगर जिले के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना वायरस के कम से कम 24 मरीजों की मौत हो गई है। चमराजानगर जिला बेंगलुरु से करीब 175 किलोमीटर दूर है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर हालात का जायजा लेने चमराजानगर रवाना हो गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री एस सुरेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एस सुरेश कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। बताया जाता है कि ऑक्सीजन की कमी थी और पड़ोस के मैसूर जिले से आने वाली ऑक्सीजन भी समय पर नहीं पहुंची। यह हादसा जिले के एक सरकारी अस्पताल में हुआ है। https://twitter.com/BSYBJP/status/1389142786343989252 दसरअसल, कर्नाटक सरकार ने दावा किया था कि राज्य में ऑक्सीजन, दवाओं, वैक्सीन और यहां तक की श्मशान घाट में जगह की भी कोई कमी नहीं है। वहीं, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शामिल कर्नाटक में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि रविवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस के 37733 नए मामले दर्ज हुए हैं। 217 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इनमें से बेंगलुरु में ही अकेले 21149 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं।

सीएम ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उन्हें सभी जरूरी आवश्यकताओं की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।