JDU में शामिल हुए RJD के 3 विधायक, कल ही हुए थे निष्कासित

JDU में शामिल हुए RJD के 3 विधायक, कल ही हुए थे निष्कासित

 
पटना 

 बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 3 विधायक शामिल हो गए हैं. इससे पहले राज्य के पूर्व मंत्री श्याम रजक की 9 साल बाद आज ही आरजेडी में वापसी हुई. रजक को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. जेडीयू में शामिल होने वाले ये 3 विधायक हैं प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और डॉक्टर अशोक कुमार. महेश्वर यादव ने जेडीयू में शामिल होने पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में गरीबों की जगह नहीं थी. वहां पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों की जगह हो गई थी और परिवार की पार्टी बना लिया था, कल मुझे निष्कासित कर दिया गया.
निष्कासन पर महेश्वर ने कहा कि 4 साल पहले भी निष्कासित किया जा सकता था लेकिन जब उन्हें पता चला आज जनता दल यूनाइटेड में ज्वाइन करने वाला हूं तब निष्काषित किया गया, मैंने नीतीश कुमार के काम को देखा और पूरे हृदय से पार्टी को ज्वाइन किया.

एक अन्य विधायक प्रेमा चौधरी ने कहा, 'मैं 20 साल से पार्टी में थी. बहुत ईमानदारी से काम किया. मैं 3 बार विधायक भी बनी, लेकिन 2015 का चुनाव हुआ और उसके बाद से उनके साथ सौतेला व्यवाहर किया गया, लेकिन नीतीश कुमार ने महिलाओं को विशेष दर्ज दिया, आरक्षण दिया, खासकर दलित महिलाओं को आरक्षण दिया. आधी आबादी उनके साथ है.' उन्होंने कहा, 'मैं दलित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गई. काम हुआ मुझे लगा नहीं कि मैं विपक्ष में हूं.'

हमारे समाज के लोगों ने दबाव बनायाः अशोक कुमार
एक अन्य विधायक डॉ. अशोक कुमार ने कहा, 'आरजेडी छोड़कर इस दल में आने का कारण है जो नीतीश कुमार ने विकास की लाइन खिंची, उसे आजादी के बाद किसी ने नहीं किया. उपेंद्र जी को उपेंद्र कुशवाहा किसने बनाया नीतीश कुमार ने. विरोधी दल का नेता बनाकर घुमाने का काम किया लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने छुरा भोंकने का काम किया.' उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने दवाब बनाया कि नीतीश कुमार का दामन थामिए और कुशवाहा समाज को आगे बढ़ाइए, सामाजिक समीकरण का काम जो नीतीश कुमार ने किया वो किसी ने नहीं किया.'
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को अपने इन 3 विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया. कहा जा रहा था कि तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने की तैयारी में थे. हालांकि इससे पहले ही आरजेडी ने इन विधायकों पर एक्शन लिया और 6 साल के लिए इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

नीतीश ने परिवार के लिए काम नहीं कियाः बिजेंद्र यादव
तीन विपक्षी विधायकों के जेडीयू में शामिल होने को लेकर राज्य मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि ये तीनों माननीय सदस्य अपने नेता के पास आए हैं. नीतीश कुमार ने परिवार के लिए काम नहीं किया. कोई उनके परिवार का नाम नहीं जानता.श्याम रजक को लेकर बिजेंद्र यादव ने कहा कि अज्ञानता में कुछ लोग बक-बक करते है आजकल वो बकबकी बहुत कर रहे हैं. हमने अंतिम क्षण तक मौका दिया कि वो सुधर जाएं. चिराग पासवान को लेकर बिजेंद्र यादव ने कहा कि वह कभी सहयोगी होता है, कभी विरोधी होता है, लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है, राजनीति में कब कौन कहां रहेगा. कौन बता सकता है, कोई आता है कोई जाता है. नेता और दल ताकवर होता है.