आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
amjad khan शाजापुर। शहर के वार्ड क्रमांक 28 के आंगनवाड़ी केंद्र पर रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक संगीता यादव ने गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी शर्मनाक घटनाएं आज भी समाज में व्याप्त हैं और इसी कारण आए दिन यौन शोषण, दुष्कर्म, गैंगरेप और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। दुनियाभर में बेटियों के प्रति समाज का दोहरापन दिखता है। लड़कियों को अब भी शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, मानवाधिकार और कानूनी अधिकारों से वंचित रखा जाता है। उन्होने कहा कि लड़कियों को उनके तमाम अधिकार देने और बालिका सम्मान के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर साल 11 अक्टूंबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान वार्ड की बालिकाओं का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता केलकर, सहायिका मोना राजपूत सहित वार्ड की महिलाएं उपस्थित थीं।