infinx note 7 जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

infinx note 7 जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

 

Infinix जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट Infinix Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनफिनिक्स खासतौर पर गेमिंग चिपसेट वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ एक लाइट वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। Infinix Note 7 Lite को इनफिनिक्स नोट 7 के साथ सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।


इनफिनिक्स नोट 7 में (720 x 1640) पिक्सल रेजॉलूशन वाली 6.95 इंच डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। याद दिला दें कि इनफिनिक्स नोट 7 में मिड-रेंज मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

बात करें रियर की तो डिवाइस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे हैं। फोन में आगे की तरफ पंच-होल कैमरा है। इनफिनिक्स नोट 7 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है जो 1080 पिक्सल फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।


मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट वाला इनफिनिक्स नोट 7 लाइट में 4 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।


हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और चौथा QVGA लेंस वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। नोट 7 की तरह ही इसमें भी पंच-होल डिजाइन वाली डिस्प्ले है जिसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। नोट 7 लाइट में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड कस्ट XOS 6.0 यूजर इंटरफेस पर चलता है।