गांधी जी - शास्त्री जी के विचारों और संघर्षों का देश है भारत - राकेश तिवारी

गांधी जी - शास्त्री जी के विचारों और संघर्षों का देश है भारत - राकेश तिवारी

गांधी स्मारक पर मौन धरना देकर जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

india-is-the-country-of-ideas-and-conflicts-of-gandhi-ji-shastri-ji-rakesh-tiwari

Syed Javed Ali मण्डला - सत्य और अहिंसा के पुजारी स्वतंत्र भारत के निर्माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय रंगरेज घाट स्तिथ गांधी स्मारक में राष्ट्रपिता गांधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि हमारा भारत देश गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों का देश है जहां दो शताब्दी तक शासन करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य ने भी इन विचारों के आगे घुटने टेक दिए थे। आज देश में नकारात्मक ताकतें जिनका कोई वैचारिक अस्तित्व नहीं है वो गांधी और शास्त्री के विचारों को खत्म करना चाहते हैं लेकिन ये तानाशाह ये भूल गए हैं कि विचार कभी मरा नहीं करते वे अमर होते हैं। पूज्य बापू की प्रतिमा व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कृषि विधेयकों के विरोध में दिया धरना - श्रद्धांजलि सभा के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए कृषि कानूनों के विरोध में गांधी स्मारक स्थल पर ही शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया और किसानों बचाओ खेत मजदूर बचाओ नारे के साथ कृषि कानूनों का विरोध किया गया। इस अवसर पर कृषि कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया, जिसे जिले के हर गांव में चलाया जाएगा और किसानों के हस्ताक्षर करवाकर इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

मौन धारण कर जाहिर किया विरोध - गत दिवस उत्तरप्रदेश के हाथरस की बेटी की नृशंश अमानवीय बलात्कार के बाद हुई मृत्यु और उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा रात में पीड़िता के दाह संस्कार के विरोध में गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर हाथरस की बिटिया को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा किये गए बर्बर व्यवहार को लेकर विरोध प्रकट किया गया। एक घंटे की मौन धारण सभा आयोजित कर अहिंसात्मक तरीके से विरोध जाहिर किया गया।

रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन - श्रद्धांजलि सभा, किसान बचाओ मजदूर बचाओ कार्यक्रम व मौन सभा के बाद गांधी स्मारक से जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई एवं स्थानीय उदय चौक पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

india-is-the-country-of-ideas-and-conflicts-of-gandhi-ji-shastri-ji-rakesh-tiwari इस दौरान जिलाध्यक्ष एड. राकेश तिवारी, प्रदेश सचिव संजय परिहार, श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला नपा अध्यक्ष, वरिष्ट नेता भोजराज भोजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री राजेश कछवाहा, शिवराज कछवाहा, अमित शुक्ला, अदीब गौरी, जीतराज कछवाहा, चन्द्रमोहन सराफ, शकुन जंघेला, नीलू शुक्ला, दीपक सोनी, नफीस मंसूरी, अनूप बासल, अशोक कछवाहा, खुब्बी लाल नायक, आशीष आशु जैन, नंदू भाईजान, हेमंत मोदी, अखिलेश ठाकुर अक्कू, रंजीत उइके, अमित पांडेय, संजय चौरसिया, अजय चौरसिया, हमराज अख्तर, महेंद्र चंद्रोल, अखिलेश कछवाहा, प्रदीप खरबंदा, सुभाष पांडेय, नानू भाईजान, बब्बी राय, आकाश चौरसिया, मुकेश कछवाहा, राजेश मिश्रा, रेखा परते, हनी बर्वे, कुलदीप कछवाहा, रितेश तिवारी, संदीप दुबे, रेशमा अल्वी, शाहनवाज शानू, सुमन श्रीवास, विजय चौरसिया, अनिल दुबे, राजू सोनी, संतोष लाहौरिया, अनिल नंदा, शुशांत सोनी, शानू डोंगसरे, राकेश श्रीवास, राहुल श्रीवास, प्रणय भंडारी, आनंद तिवारी, साहिल, शिवम तिवारी, तंजील अल्वी, अनिता मिश्रा, कुलदीप कछवाहा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।