कोरोना का प्रभाव: टाला गया 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव

कोरोना का प्रभाव: टाला गया 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने थे। लेकिन पूरे देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण इसे टालने का फैसला किया है। अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कुल 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होना था। महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं। इसके अलावा मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है। चुनाव आयोग की बैठक में हुआ फैसला चुनाव आयोग की आज हुई बैठक में यह फैसला किया गया। आयोग ने कहा कि अभी देश में चुनाव कराए जाने के हालात नहीं है। वोटिंग होने पर लोगों की भीड़ लगेगी ऐसे में यह सही नहीं होगा। आयोग ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे टालने का फैसला किया जाता है।