डिफाल्टर किसानों के लिये खुशखबरी

awdhesh dandotia मुरैना। डिफॉल्टर किसानों के लिये खुशखबरी है। प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के डिफाल्टर सदस्य कृषकों को मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के तहत एनसीएल नवीन ऋणमान से तत्काल वस्तु क्रय के साथ नगद ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा। किसानों के हित में सरकार ने मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में संशोधन किया है। कलेक्टर भरत यादव ने सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर डिफॉल्टर किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। Good News for Defaulter Farmersविदित हो कृषक समाधान योजना में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने और बकाया मूलधन की राशि का ५० प्रतिशत चुका देने पर .षक को एनसीएल नवीन ऋणमान से तत्काल नगद ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकायी जायेगी, उसी दिन खाते में शेष बकाया ब्याज की सम्पूर्ण राशि माफ कर दी जायेगी। इसके साथ ही कृषक को मूलधन की राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। स्वीकृत ऋण में नगद ऋण एवं वस्तु ऋण का अनुपात वही होगा, जो जिले में नियमित किसानों के लिये प्रचलित है। वस्तु ऋण का वितरण तत्काल कर दिया जायेगा और आधे मूलधन से अधिक नगद ऋण का वितरण १० दिवस पश्चात किया जा सकेगा। कृषक को नवीन ऋणमान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वस्तु ऋण के रूप में उपलब्ध होगा। आगामी रबी सीजन २०१८-१९ एवं इसके पश्चात आने वाले कृषि मौसमों में नगद एवं वस्तु ऋण का अनुपात सम्पूर्ण ऋण राशि के लिये वही होगा, जो कि उस जिले में नियमित श्रेणी के कृषकों के लिये लागू है।