अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को खाद्य सामग्री, वैक्सीन, दवाईयाॅ शीघ्र उपलब्ध हो - संजय सिंह परिहार

अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को खाद्य सामग्री, वैक्सीन, दवाईयाॅ शीघ्र उपलब्ध हो - संजय सिंह परिहार

अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को खाद्य सामग्री, वैक्सीन, दवाईयाॅ शीघ्र उपलब्ध हो - संजय सिंह परिहार

वेक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाने की मांगfood-vaccines-medicines-should-be-available-immediately-to-the-person-sitting-at-the-last-end-sanjay-singh-parihar

मण्डला - प्रदेश कांग्रेस सचिव संजय सिंह परिहार ने कहा कि कोरोना महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। आम जनता को स्वास्थ के साथ बेरोजगारी, अपने जीवन यापन की समस्या सामने खड़ी हो गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ साथ रोज कमाकर खाने वालों के साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से अप्रवासी मजदूर वर्ग वापिस गाॅव में आये हैं। उन्हें भी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। महाराजपुर रेल्वे स्टेशन में बड़ी मात्रा में गुड्स ट्रेन से भारी मात्रा में खाद्य सामग्री मण्डला जिले में पहुॅची है। इसका वितरण ऐसा हो कि अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को यह खाद्य सामग्री मिल सके। सोसायटी के सेल्समेन बंदरबांट न करें। वैक्सीनेशन का काम बहुत धीरे चल रहा है 18 - 45 वर्ष वाले को मण्डला के 1 वेक्सीनेशन सेंटर में लगाया जा रहा है वो भी प्रतिदिन 100 लोगों को ही वेक्सीन को डोज लग पा रहा है। ऑनलाईन बुकिंग में 20 से 25 दिन बाद का नंबर मिल रहा है। वेक्सीनेशन सेंटर शीघ्र ही बढ़ाये जायें जिससे आम जनता को परेशानी न हो। सेकेंड डोज वाले भी वेक्सीन लगाने के लिये भटक रहे हैं। कोरोना की टेस्टिंग के लिये एक ब्लाक के अस्पताल में 27 किट दे रहे हैं। इस तरह से लोगों की जाॅच समय पर नहीं हो पा रही है और कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है। इसी प्रकार कोरोना महामारी में मरने वालों के लिये शमशान में भी लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान देकर अंतिम संस्कार के लिये जलाऊ लकड़ी उत्पन्न करायें।