मप्र में बाढ़ से कोहराम: एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 255 टीम तैनात, सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

मप्र में बाढ़ से कोहराम: एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 255 टीम तैनात, सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
भोपाल, मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात के बीच सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. छिंदवाड़ा में सेना के हेलिकॉप्टर ने एक युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचायी. होशंगाबाद में भी सेना की कई टुकड़िया रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. प्रदेश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 255 टीम तैनात कर दी गयी हैं. मौसम विभाग कह रहा है कि 31 अगस्त तक प्रदेश में मॉनसून का सिस्टम सक्रिय रहेगा और इसी तरह बारिश होती रहेगी. सरकार बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए है. सेना के हेलिकॉप्टर ने बचाई जान छिंदवाड़ा के थाना चोरई क्षेत्र में नदी में फंसे युवक को हेलिकॉप्टर से बचाया गया. युवक 24 घंटे से नदी में फंसा था. सेना के हेलिकॉप्टर ने युवक को बचाया. सेना के साथ एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद था. पेंच नदी में उफान आने से यहां बने माचागोरा डेम के 8 गेट खोल दिए गए थे जिससे चोरई गांव में भी पानी आ गया था. यहां मधु कहार नाम का युवक मछली पकड़ने गया था. होशंगाबाद में भी बाढ़ के हालात हैं. यही कारण है कि वहां भी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भेजी गयी है. नरसिंहपुर की भी एक टीम होशंगाबाद में मौजूद है. एनडीआरएफ के साथ SDRF की टीम भी मौजूद है.प्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इन सभी संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है 31 अगस्त तक एमपी में सक्रिय रहेगा सिस्टम... वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इन सभी संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है. सागर संभाग में टीकमगढ़ के आसपास बना सिस्टम ग्वालियर संभाग से होते हुए एमपी से विदा होगा. भोपाल में पुलिस ने बचायी युवक की जान राजधानी भोपाल में पुलिस ने नाले में फंसे एक युवक की जान बचाई.यह मामला परवलिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस को जब पता चला कि यहां एक नाले के बहाव में युवक फंस गया है, तो पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रस्सी की सहायता से युवक को नाले से निकाला. हाई अलर्ट पर SDRF का स्टेट कमांड सेंटर भोपाल में बनाए गए एसडीआरएफ का राज्यस्तरीय कमांड सेंटर हाई अलर्ट पर है. यहां 24 घंटे में 500 कॉल आ चुके हैं. कमांड सेंटर की सूचना पर प्रदेश भर में 30 से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए.होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा, इंदौर उज्जैन विदिशा सहित 12 जिलों से सबसे ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं. प्रदेश भर में 255 टीम रेस्क्यू के काम में जुटी हुई हैं. टीम में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के सदस्य तैनात हैं. पिछले 24 घंटे में बारिश का रिकॉर्ड पश्चिमी मध्य प्रदेश- होशंगाबाद -सोहागपुर - 241.6, सिटी - 208.8, सिवनी-मालवा - 195, इटारसी - 184.4, बनखेड़ी - 182.8, बाबई - 174, डोलरिया - 168, पिपरिया - 138), *हरदा* (टिमरनी - 222.4, सिटी - 66, खिरकिया - 45), *रायसेन* -(बाड़ी - 195, सुल्तानपुर - 193.4, गौहरगंज - 180, गैरतगंज - 161.2, बेगमगंज - 97, सिटी - 80, सिलवानी - 77.2, उदयपुरा - 69) *बैतूल* (शाहपुर - 193.2, घोड़ाडोंगरी - 182, मुलताई - 170, सिटी - 166.4, चिचोली - 160.2, भैंसदेही - 135, भीमपुर - 131, आमला - 118, आठनेर - 98.2, प्रभातपट्टन - 70.2) *सीहोर* (बुधनी - 160, रेहटी - 110, इछावर - 109, सिटी - 84.2, नसरुल्लागंज - 81, आष्टा - 57, श्यामपुर - 53, जावर - 42) *विदिशा* (ग्यारसपुर - 127, गंजबसौदा - 82, सिटी - 74, करवाई - 71, गुलाबगंज - 52, नटेरन - 47, सिरोंज - 40.1, लटेरी - 40) *भोपाल* (सिटी - 97.9, बैरागढ़ - 80.9, नवीबाग - 80.6, कोलार - 80.4, बैरसिया - 29), पूर्वी मध्य प्रदेश- छिंदवाड़ा* (चौराई - 414.4, परासिया - 331, हर्राई - 313, उमरेठ - 299.2, मोहखेड़ - 288.4, अमरवाड़ा - 274.2, सिटी - 242.4, सौसर - 206.3, जुन्नारदेव - 201.2, बिछुआ - 199.6, चांद - 170.1, तमिया - 165, पाण्ढुर्णा - 153.2) *सिवनी* (छपारा - 215.9, सिटी - 209.8, कुरई - 180.4, धनौरा - 155.2, घनसौर - 138, बरघाट - 120, केवलारी - 116.4, लखनादौन - 79), *नरसिंहपुर* (सिटी - 193, करेली - 185, तेंदूखेड़ा - 134, गाड़रवारा - 114, गोटेगांव - 66) *बालाघाट* (कटंगी - 152.5, लालबर्रा - 142, तिरोड़ी - 136, किरनापुर - 119, परसवाड़ा - 115.3, बिरसा - 106.6, सिटी - 104.6, वारासिवनी - 93.4, मलाजखंड - 90.2, बैहर - 80, लांजी - 65.5, खैरलांजी - 24.4) *मंडला* (बीजाडांडी - 110.2, नारायणगंज - 108.3, नैनपुर - 95.8, निवास - 66.4, सिटी - 59, मटियारी - 58, मवई - 51.4, बिछिया - 35.4, मोहगांव - 32.3, घुघरी - 24), शाजापुर* (कालापीपल - 96, शुजालपुर - 64, मो.बड़ोदिया - 42, गुलाना - 24, सिटी - 19) *देवास* (खातेगांव - 92, कन्नौद - 52, सतवास - 42, सोनकच्छ - 29, बागली - 27, हटपीपल्या - 20, टोंकखुर्द - 14, सिटी - 5) *आगर* (नलखेड़ा - 64.5, बड़ौद - 45, सुसनेर - 38, सिटी - 27)