9 स्थानों पर की गई बाढ़ आपदा राहत शिविरों की स्थापना

9 स्थानों पर की गई बाढ़ आपदा राहत शिविरों की स्थापना
vijay kumbhare होशंगाबाद, सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देश पर सभी बाढ़ आपदा राहत शिविरों का प्रतिदिन भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देख रही है। नगर पालिका के बाढ़ आपदा राहत शिविरों में रह रहै नागरिकों की जानकारी देते हुये राजस्व निरिक्षक एवं कम्प्यूटर शाखा प्रभारी हरीश गोस्वामी ने बताया शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में 474 शासकीय एस एन जी स्कूल होशंगाबाद में 116 ,साधु वासवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली में 120, साहू धर्मशाला वार्ड क्रमांक में 20 , नालंदा स्कूल ग्वालटोली 152, विंधवासनी स्कूल मालाखेड़ी होशंगाबाद में 154 , शासकीय एस पी एम स्कूल होशंगाबाद 305 , शासकीय ग्वालटोली स्कूल में 168 सदस्य इस कुल 1509 सदस्य कल दिनांक 30.08.2020 को 2383 सदस्य बाढ़ आपदा राहत शिविरों में रह रहे थे ।उनमें से काफी लोग बाढ़ उतरने के बाद अपने अपने घर चले गये हैं।कुल 1509 सदस्य बाढ़ आपदा राहत शिविरों में रूके हुये हैं। सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देश पर सभी शिविरों में मास्क सैनेटाईजर, शुद्य़ पेयजल ,विद्युत व्यवस्था स्वच्छता एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने वाढ़ आपता राहत शिविरों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि जवतक उनके क्षेत्रों में स्थिति सामान्य नही होती तब तक वे लोग शिविरों में ही रहे जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा सभी व्यवस्थायें की गई है।ए डी एम जीपी माली, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरयाम,सीएमओ माधुरी शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जल भराव के क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिसमें आदमगढ, संजय नगर एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।जिले के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल तिराहे पर आदमगढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा कर उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही। photo