चूल्हे से लगी आग बच्चे की मौत, माता-पिता सहित पांच झुलसे

चूल्हे से लगी आग बच्चे की मौत, माता-पिता सहित पांच झुलसे
anupam singh अनूपपुर, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बरहाई टोला गांव में बीती रात एक घर में अचानक आग लग गई. हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि घर में आग खाना बनाने वाली सिगड़ी से लगी है. अनूपपुर के बरहाई टोला गांव में रहने वाले उत्तरप्रदेश का केवट परिवार सब्जी-भाजी उगाकर जीवन यापन कर रहा था. रामजीयावन का परिवार घर में खाना बनाने के लिए कोयले से जलने वाली सिगड़ी का इस्तेमाल करता था. शनिवार रात खाना बनाया और खाने के बाद सिगड़ी को जलते हुए घर में रख दी. रामजियावन और उसकी पत्नी अपने चारों बच्चों के साथ घर में सो रहे थे. इस दौरान घर में अचानक आग लग गई. अचानक लगी इस आग से परिवार को संभलने का मौका नहीं मिला और पुरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 10 साल के बच्चे गोलू को मौके पर ही मौत हो गई. घटना में रामजियावन, पत्नी बित्ती, 11 साल का बेटा अर्जून, 8 साल की बेटी पिंकी, और 7 साल की बेटी राखी गंभीर रूप से झुलस गई. आग की लपटें देख ग्रामीणों की नींद खुली और आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना के बाद भालूमाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.