मैनचेस्टर, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए मैच की चौथी पारी में 277 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है. शानदार लय में चल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में तीन चटकाए.
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार के अपने स्कोर 8 विकेट पर 137 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पुछल्ले बल्लेबाज यासिर शाह ने थोड़ी तेजी दिखाई और स्कोर को 158 तक ले गए. इसी स्कोर पर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा.
शाह ने 24 गेंदों में 33 रन (5 चौके, 1 छक्का) बनाए. उन्हें ब्रॉड ने जोस बटलर के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया. आखिरी विकेट नसीम शाह (4) का गिरा, जिन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया. मोहम्मद अब्बास (3) नॉट आउट रहे.
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 रन देकर 3 विकेट निकाले. बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि जोफ्रा आर्चर और डोम बेस को एक-एक विकेट मिला.
पाकिस्तान के पहली पारी के 326 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रनों पर आउट हो गई थी, जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रनों की बढ़त मिल गई.