किल कोरोना अभियान में लगी डॉक्टर कर रही ईसाई धर्म का प्रचार

किल कोरोना अभियान में लगी डॉक्टर कर रही ईसाई धर्म का प्रचार

डॉक्टर ने बांटें पर्चे ! लिखा है- ‘जो यीशु में विश्वास करेगा, वह बचाया जाएगा’

बाजना में ईसाई धर्म के कथित प्रचार का वीडियो वायरल,

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्ति,

स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व पुलिस से की शिकायत,

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी वीडियो को किया ट्वीट

विभाग ने महिला डॉक्टर को सर्वे से हटाया

महिला डॉ को पकड़ने का वायरल हुआ वीडियो Amit nigam रतलाम, किल कोरोना अभियान की आड़ में रतलाम जिले के आदिवासी विकासखंड बाजना में एक महिला डॉक्टर द्वारा ईसाई धर्म के कथित प्रचार और पर्चे बांटने का मामला सामने आया है। डॉक्टर के पास मिले पर्चे में हाथ से ‘प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण करने’ और ‘जो यीशु में विश्वास करेगा, वो बचाया जाएगा’ जैसी बातें लिखी हैं। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ है जिसमें कोई पर्चा बांटने पर आपत्ति लेते और डॉक्टर डाइट प्लान की जानकारी देने की बात कहती नजर आ रही हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाजना क्षेत्र में ईसाई धर्म के पर्चे बांटने को लेकर सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा वायरल। पूरे जिले में किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में सर्वे चल रही है। इसके तहत बाजना विकासखंड में भी स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। इसमें राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियुक्त महिला डॉ. संध्या तिवारी को भी लगाया गया है। डॉक्टर पर आरोप है कि वो विगत कई दिन से ईसाई धर्म के प्रचार से जुड़े पर्चे बांट रही हैं। पता चलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति ली और शिकायत स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार और पुलिस को की। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त डॉक्टर को फिलहाल सर्वे कार्य से हटा दिया है। बाजना पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा। शिकायत बाजना तहसीलदार बी. एस. ठाकुर के पास भी पहुंची। उन्होंने इसके चलते महिला डॉक्टर द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार किए जाने की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। मामले में डॉ. तिवारी के बयान भी लिए गए। इस दौरान उसके पास से प्रचार के पर्चे मिले। तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
पर्चे में छपा हुआ संदेश
प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता ग्रहण करने व उनके लहू से धोकर शुद्ध करने का है जिक्र-----ऐसे ही पर्चे बाजना क्षेत्र में किल कोरना अभियान के दौरान डॉ. तिवारी द्वारा बांटे जा रहे थे। इन पर्चों पर ईसाई धर्म को लेकर सभी टीवी चेनलों प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का समय, संबंधित जानकारी के एप, डॉक्टर आदि की जानकारी के अलावा प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण करने का संदेश भी लिखा है। पर्चे में बताया गया है कि यीशु किसी धर्म या जाति का नहीं बल्कि मन और जीवन बदलने आए हैं, पापों से छुटकारा दिलाने आए हैं। पर्चे के अनुसार स्वर्ग में विराजमान परमेश्वर पवित्र है। उसकी दृष्टि में सभी ने पाप किया है। नफरत, ईर्ष्या, चुगली, बुराई, झूठ और भी अन्य प्रकार के बड़े-छोटे पाप सभी ने कहीं न कहीं, अपने जीवन में कभी न कभी किए हैं। इसलिए हर एक को प्रभु यीशु के पवित्र लहू में माफी मांग कर, अपने आपको उनके लहू से धोकर शुद्ध करने की जरूरत है। प्रभु यीशु ने कहा- मैंने सब कुछ कर दिया है, अब जो विश्वास करेगा, वह बचाया जाएगा। अपने पापों से छुटकारा पाकर, पवित्र होकर, स्वर्ग जायेगा और आत्मा मं अनंत जीवन पायेगा। प्रभु, अपने पवित्र लहू से हमारे पाप धो दें, हम आपको अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करते हैं पर्चे में एक प्रार्थना दी गई है जिसे उद्धार की छोटी प्रार्थना बताया गया है। इसके अनुसार- सर्वशक्तिमान परमेश्वर पिता, प्रभु यीशु हम आज आप पर विश्वास करते हैं। अपने सारे, पापों, गुनाहों, गलतियों को मान लेते हैं जो हमने जानकर, अनजाने में किए। अपने पवित्र लहू से हमारे पापों को धो दें। हमारे दिल में, जीवन में आयें, हम आपको अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करते हैं, हमें पवित्र आत्मा से भरें, प्रभु यीशु के सामर्थी नाम में नाम में मांगते हैं, आमीन इनका कहना है कल के दिन दस बारह लोगो ने शिकायत दर्ज कराई की जो डॉ संध्या तिवारी है जो रेपिड रिस्पांस टीम में थीं।वो किसी धर्म विशेष के प्रचार के लिए पर्चे बाट रही थी।उस सम्बन्ध में शिकायत मिली थी।जनाकारी का पता लगाया गया। उसमे लोगो ने वह पर्चे भी दिखाए जो उसने बाटे थे। अब वरिष्ठ अधिकारोयो को अवगत कराया जाकर उसको शासकीय सेवा से पृथक करने की अनुशंसा की जा रही है। डॉ जितेंद्र जायसवाल ( ब्लॉक मेडिकल आफिसर बाजना) बाजना में चल रहे सर्वे के दौरान एक शिकायत मिली कि संध्या तिवारी सर्वे ओर टीकारण के दौरान ईसाई धर्म का प्रचार कर रही है। इज शिकायत प्राप्त हुई थी।सभी पक्षो से जानकारी ली गयी। जिसमे पाया गया की ग्राम बाजना के राजपूत मोहल्ले में सर्वे के दौरान सन्ध्या तिवारी ने ईसाई धर्म के पर्चे बाटे गए। इसकी जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन भेजा गया है। बी एस ठाकुर ( तहसीलदार बाजना)