विकास का जनता से सीधा सरोकार होता है - नारायण सिंह पट्टा

विकास का जनता से सीधा सरोकार होता है - नारायण सिंह पट्टा

विकास का जनता से सीधा सरोकार होता है - नारायण सिंह पट्टा

विधायक ने किया विकासकार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन

development-is-directly-related-to-the-public-narayan-singh-patta Syed Javed Ali मण्डला - विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसका आम जनता से सीधा सरोकार होता है। परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों विकास का पहिया रुकना नहीं चाहिए। सावधानियां बरतते हुए विकास के कार्य किये जा सकते हैं ये हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने साबित कर दिया है। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जो लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को विधायक श्री पट्टा ने विकासखण्ड बिछिया की ग्राम पंचायत देइ का भ्रमण किया और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासकार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जिसमें ग्राम देइ में सीसी रोड का लोकार्पण, ग्राम बरटोला में सीसी रोड का भूमिपूजन, 9 कैटल शेड का भूमिपूजन व एक सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन शामिल रहा। इस दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ सरपंच अमर सिंह कुशराम, पंचम सिंह भवेदी, धरम सिंह धुर्वे, सुरेश कार्तिकेय, प्रणव लोध, बसंत यादव, माहू धुमकेती, कृष्णा चीचाम सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।