कोरोना संदिग्ध महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

कोरोना संदिग्ध महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

38 वर्षीय किरण कुशवाह का इलाज पहले सिद्धिविनायक अस्पताल में चल रहा था

khemraj mourya शिवपुरी। कोरोना संदिग्ध महिला 38 वर्षीय किरण कुशवाह पत्नी हरिओम कुशवाह निवासी शक्तिपुरम खुड़ा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला को सांस लेने में तकलीफ आ रही थी और उसका कोरोना सैम्पल लिया गया था। हालांकि उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उक्त महिला को कोरोना के लक्षणों के चलते शिवपुरी के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। चूकि अभी महिला की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसलिए यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि उसकी मौत कोरोना से हुई है या अन्य किसी बीमारी से। लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि महिला को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। अभी तक कोरोना उम्रदराज के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था। लेकिन युवा महिला की मौत से दहशत का वातावरण अवश्य व्याप्त हो गया है। आईसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ. केबी वर्मा ने बताया कि किरण कुशवाह को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल उनका सैम्पल लेने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। लेकिन उनका ऑक्सीजन फ्लो लगातार गिरता जा रहा था। जिसके चलते उन्हें हाईफ्लो ऑक्सीजन पर आईसीयू में भर्ती किया गया। परंतु उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें रात्रि में ही वेंटिलेटर पर लिया गया और आज सुबह साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई। दो दिन से लापता युवक की हत्या कर लाश झाडी में फैंकी आपसी विवाद में हत्या की आशंका शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव के जंगल से एक 18 वर्षीय युवक की लाश झाडी में से बरामद हुई है। लाश के पास ही उसकी बाइक भी मिली है। मृतक अजय आदिवासी दो दिन से लापता था। वह अपने भाई को दूसरे गांव छोडऩे गया था। उसके बाद से नहीं लौटा था। ऐसी आशंका है कि उसकी हत्या कर लाश व बाइक को झाडिय़ों में छुपा दिया था। आपसी विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार अजय पुत्र इमरत लाल आदिवासी निवासी रामनिवास अकोदा 29 अगस्त को अपने भाई को छोडऩे दूसरे गांव गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। 30 अगस्त को उसके परिजन रन्नौद थाने पहुंचे। जहां उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को बकरियां चराने वाले चरवाहों ने पुलिस को झाडियों में लाश के पड़े होने की सूचना दी। दोपहर में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसने युवक की लाश तथा बाइक को झाडिय़ों से बरामद किया। सूचना पर परिजन आए और उन्होंने लाश की पहचान अजय आदिवासी के रूप में की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। वृद्ध पिता का आरोप, उसके पुत्र को पुत्रबधु ने जहर देकर मारा एसपी से की शिकायत शिवपुरी। पिछोर निवासी एक वृद्ध पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे को बहु एवं उसके परिजनों ने जहर खिलाकर मार दिया है और पुलिस खुदकुशी का मामला बताकर दबाने का प्रयास कर रही है। वृद्ध सर्वेश शर्मा उम्र 55 साल निवासी पिछोर ने अपने आवेदन में बताया कि उसका बेटे दीपक शर्मा उम्र 29 साल का विवाह वर्ष 2013 में करैरा की न्यू कॉलोनी निवासी पूजा से हुआ था। शुरू में सब कुछ ठीक चला इसके बाद बहु पूजा बार-बार अपने मायके चली जाती थी और आने में आनाकानी करती थी। 6 जून 2020 को पूजा ने दीपक को फोन लगाकर करैरा बुलाया। शाम 6 बजे पूजा ने अपनी बहन मंजू के मोबाइल से फोन लगाकर उससे कहा कि दीपक कुछ खाकर अपने घर पर नाटक कर रहा है। इस पर मैंने दीपक से बात कराने को कहा तो उसने बात नहीं कराई। फिर मैंने करैरा में रहने वाले रिश्तेदारों को भेजा तो पता चला कि दीपक को जहर खिला दिया गया है। वृद्ध का आरोप है कि दीपक को बहु पूजा उसकी मां रेखा, साला जितेंद्र, बहन मंजू और संजय शर्मा तथा किराएदार अवधेश जोशी ने जूस में जहर देकर मारा है। गंभीर हालत में दीपक का साला और रिश्तेदार उसे झांसी ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। वृद्ध पिता ने इस मामले में एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। पति से विवाद के बाद महिला ने कुएं में कूंदकर आत्महत्या की शिवपुरी। करैरा थाना अंतर्गत ग्राम निचरौली में एक महिला ने गांव से चंद दूरी पर स्थित कुए में परिवार के कलेश के चलते छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला नीरज बाई की अपने पति दीपक कुमार से मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह बिना बताए घर से चली गई। जब उसके तलाश की गई तो उसका कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद गांव के कुएं में नीरजा बाई की लाश तैरती मिली। पुलिस ने लाश को कुए से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया और पति की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। चोरी का संदेही समझकर चार आरोपियों ने बेकसूर को पीटा शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर पालिका की दुकान के पास 14 नम्बर कोठी पर एक युवक को अज्ञात चार आरोपियों ने चोरी करवाने वाले संदेही समझकर उसके साथ गाली गलौच की और उसकी बुरी तरह तालघूसों से मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चारों युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी अरूण अग्रवाल पुत्र चौथमल अग्रवाल ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं बीते रोज कोठी नम्बर 14 मिर्ची बाजार के पास नगर पालिका की दुकान में सो रहा था। तभी चार लड़के आए और मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे और मुझसे कहा कि तूने पवन अग्रवाल के जहां चोरी क्यों करवाई है। जब मैंने गाली देने और चोरी न करवाने से इंकार किया तो चारों ने मिलकर मेरी लातघूसों से मारपीट कर दी और वहां से चले गए। पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने एक को पीटा शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेला निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसकी लाठी डंडों व लातघूसों से मारपीट कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में की। पुलिस ने इस मामले में चारों नामजद आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पुत्र संतोष गुर्जर उम्र 19 साल निवासी खुटेला किसी काम से नयागांव गया हुआ था। तभी पुरानी रंजिश के चलते रामनिवास गुर्जर वहां आया और उसक रास्ता रोक लिया एवं उससे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जिस पर उसने गाली देने से मना किया तो उसने अपने तीन साथियों को भी बुला लिया और उसकी लातघूसों तथा लाठी डंडों से उसकी मारपीट कर दी और वहां से भाग गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। चोरी करने की नियत से घुसे आरोपियों को परिजनों ने पकड़ा शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हाड़ी निवासी गुडिया बाई पत्नी सतेंद्र यादव के मकान में बीते रोज रात्रि 12 बजे चोरी करने की नियत से तीन आरोपी आनंद यादव, यशपाल यादव, सुनील यादव निवासीगण ग्राम कुल्हाड़ी उस समय घर में प्रवेश कर गए जब वह सो रहे थे। जब चोरों द्वारा सामान तितर बितर करने पर खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और उन्होंने देखा तो घर में चोर थे। जिस पर उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इस मालने में तीनों आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।