घोड़ाडोगरी विधान सभा मे बेकाबू हो गया है कोरोना

घोड़ाडोगरी विधान सभा मे बेकाबू हो गया है कोरोना

रोजाना बढ़ रही कोरोना मरीजो की संख्या

षनिवार को मिले चार कोरोना मरीज कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 17 कंटेनमेंट एरिया मे होगा इजाफा जांच के नाम पर खानापुर्ति

abdul rahman khan घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोगरी विधान सभा क्षेत्र मे कोरोना बिमारी लगातार बेकाबू हो रही है। जिले मे सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज घोड़ाडोगरी विधान सभा क्षेत्र मे मिल रहे हैं। षनिवार को तीन कोरोना मरीज सीवनपाठ एवं एक मरीज प्रभात पटटन मे मिलने से कोरोना मरीजो की संख्या जिले मे 17 हो गई है। इसी वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ सकती है। बताया जाता है कि प्रवासी मजदुरो के आने के बाद से रोजाना कोरोना मरीज मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग प्रवासी मजदुर एवं अन्य प्रदेषो,जिले से आने वाले प्रवासियो को मामुली जांच के बाद घरो पर ही 14 दिनो तक होम क्वारंटीन का परचा थमा कर खानापुर्ति कर रहा है। बताया जाता है कि बैतूल जिले मे करीबन 40 हजार प्रवासी मजदुर एवं अन्य प्रवासी आए है। इन सभी लोगो की मामुली जांच कर 14 दिनो तक घर पर रहने की सलाह दे दी जाती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो मे होम क्वारंटीन की संख्या सैकड़ो मे हैं। परंतु कोई होम क्वारंटीन नही हो रहा है। इसी वजह से जिला कलेक्टर राकेष सिह ने आदेष निकाला है कि होम क्वारंटीन की अवधि मे बाहर ज्ञुमते पाए जाने पर एक साल की सजा होगी। कलेक्टर के आदेष की खुलेआम अनदेखी हो रही है। मजे की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग होम क्वारंटीन किऐ गए लोगो के घर तक ही नही पंहुचता है। एक दिन के बाद होम क्वारंटीन का पर्चा भी गायब हो जाता है। इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मुंबई और इंदौर से आने वाले संदिग्ध लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले शोभापुर एवं कतिया कोयलारी में 6 कोरोना पॉजिटिव,सिवनपाठ,मोखामाल मे मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 10 पर पंहुच गया है। एसडीएमषाहपुर हरसिमरन प्रित कौर ने सिवनपाठ मे तीन कोरोना मरीज मिलने की बात कही हैं। जिले मे 17 कोरोना मरीजो मे एक भैसदेही के मरीज भीषामिल है जबकि वह पुरी तरह से स्वस्थ होकर घर चला गया है। जिले मे 16 एक्टीव कोरोना मरीज है। जानकार लोगो का मानना है कि कोरोना मरीज कई लोगो के संपर्क मे आ रहे है। इसी वजह से जिले मे कोरोना मरीजो की संख्या 50 को पार कर सकती है।