कांग्रेस झूठे वादों व घोषणाओं का एटीएम मशीन: अमित शाह

कांग्रेस झूठे वादों व घोषणाओं का एटीएम मशीन: अमित शाह
akhilesh dwivedi सिंगरौली।कांग्रेस पार्टी झूठे घोषणाओं व वादो का atm मशीन है। जिस मशीन में किसी भी समस्या का कोई समाधान नही निकलता। कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को पूरा करने का काम bjp पार्टी जरूर करती है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बाबा प्रदेश में इधर -उधर घूम रहे हैं लेकिन किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं, उन्हें देखने के लिए दूरबीन लगाना पड़ेगा। पार्टी का अभी तक नेता तय नहीं है पर राहुल गांधी ,कमलनाथ व दिग्विजय सिंह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। कांग्रेसी अपना कार्यकाल भूल गए जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने के साथ संसाधन विहीन कर दिए थे। कांग्रेस पार्टी पर प्रहार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सिंगरोली जिले के वैढ़न स्थित रामलीला मैदान में चुनावी सभा में उमड़े तकरीबन 5 हजार जनता को संबोधित करते हुए किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,सीधी-सिंगरोली सांसद पाठक, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौरप्रेमवती खैरवार, अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी ,पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास, सीडा अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा , पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, पूर्व सीडा उपाध्यक्ष नरेश शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह , सिंगरौली विधानसभा प्रत्यासी निवर्तमान विधायक रामलल्लू बैस, देवसर प्रत्याशी सुभाष वर्मा, चितरंगी प्रत्याशी अमर सिंह मंचासीन रहे। आगे अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि 2003 तक जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब मध्य प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में थी ,प्रदेश में गरीबी बिजली ,पानी ,सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं की तमाम कमियां थी। कांग्रेस के समय प्रदेश का बजट मात्र 21 हजार 600 करोड़ था। बजट व संसाधनों से विहीन ऐसे बीमारू राज्य को शिवराज सिंह चौहान ने ना केवल विकसित राज्य बनाया बल्कि प्रदेश का बजट 1 लाख 850000 करोड़ तक पहुंचा दिया। कांग्रेस के कार्यकाल में सिंचाई का रकबा जहां 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर था वह बढ़कर आज 40 लाख हेक्टेयर हो गया है।कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि इनके कार्यकाल में धान खरीदी का बजट महज 15000 करोड था जबकि बीजेपी सरकार आने के बाद यह बजट बढ़ कर 1 लाख 76 हजार करोड़ हो गया है। इतना ही नहीं श्री साह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश की हालत इतनी दयनीय थी कि कोई भी इन्वेस्टर प्रदेश में आना नहीं चाहता था आज ठीक इसके विपरीत निवेशकों की लाइन लगी है । बकौल श्री साह 2003 के बाद जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तब केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश का बजट के नाम पर 1 लाख 30 हजार करोड़ दी थी जिसे केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद बढ़ाकर 4 लाख करोड़ कर दिया गया है। श्री साह इस दौरान केंद्र व राज्य में बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, बिजली योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य अन्य योजनाओं का जिक्र किया। देश की सुरक्षा पर बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा साहसिक कार्य किया गया। सर्जिकल के बाद भारत का नाम अमेरिका व इजराइल की सूची में जुड़ गया है। बकौल श्री शाह आसाम जैसे राज्य में वर्षों से अपनी पैठ बना चुके घुसपैठियों को भगाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से कहा इनकी तीन पुश्त भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसा काम नहीं कर सकती ।जरूरत पड़ी तो देश की सुरक्षा के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को ढूंढ ढूंढ कर मारने का काम बीजेपी सरकार करेगी। श्री शाह ने अपने तकरीबन आधे घंटे के भाषण के अंत में देश के विभिन्न राज्यो में हुए 14 चुनाव के लगातार जीत को दोहराया और 2018 में हो रहे चुनाव में जीत हासिल कर शिवराज सिंह चौहान को मुख्य मंत्री व 2019 में नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने बीजेपी प्रत्यासी को दें वोट- प्रदेश अध्यक्ष इससे पूर्व साथ मे आये प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 28 नवम्बर पूर्णाहुति का दिन है और लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहुति देते वक्त क्षेत्र, जिला ,प्रदेश व देश के बारे में जरूर सोचें। बकौल सिंह कांग्रेस के जमाने मे मध्यप्रदेश को गड्ढो का प्रदेश कहते थे। श्री सिंह ने भी बिजली, सड़क व अन्य संसाधनों का विवरण दिया और जनता से अपील की कि मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने 28 नवम्बर को बीजेपी के सभी प्रत्यासियों को वोट करें। कांग्रेस के बालेंद वर्मा व ,सुदामा बीजेपी में शामिल, चुनावी सभा मे पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथों कांग्रेस पार्टी बालेंद्र वर्मा व सुदामा ने बीजेपी की सदस्यता ली।