कांग्रेस हमेशा सो कर जागती है - फग्गन सिंह कुलस्ते

कांग्रेस हमेशा सो कर जागती है - फग्गन सिंह कुलस्ते

कांग्रेस हमेशा सो कर जागती है - फग्गन सिंह कुलस्ते

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का श्रेय लेने की कोशिश पर बोले मोदी सरकार के मंत्री

congress-always-wakes-from-sleeps-faggan-singh-kulaste Syed Javed Ali मंडला - भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी के जन्म दिन पर कांग्रेस राम मंदिर निर्माण का श्रेय राजीव गाँधी को देने की कोशिश कर रही है। इस मौके कांग्रेस ने अपने विज्ञापन में बताया है कि राजीव गाँधी ने ताला खुलवाया, राम लाला के दर्शन की अनुमति दी, राम मंदिर का सिलांन्यास करवाया। इस पर भारत सरकार के इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस सो कर के जागती है। उसे जब स्वप्न आता है तो उसे लगता है कि अरे दुनिया में क्या हो गया ? जब कांग्रेस का अवसर मिला तो इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाए। इनको भी मौका मिला था। इसका रास्ता निकालना चाहिए था। लंबे समय से इस पर बात चलती रही लेकिन इस तरफ कभी सोचा नहीं गया। आज जब इस का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने निकाला तो सब की आस्था का सवाल है। सबसे अच्छी बात यही है कि भगवान राम के मंदिर के निर्माण में कांग्रेस के लोगों का भी बड़ा योगदान होना चाहिए। भगवान तो सबके हैं। अब कांग्रेस इसे प्रतिष्ठा और मान - सम्मान की लड़ाई बनाने लगी कि हमने ताला खुलवाया, हमने मंदिर बनवा दिया लेकिन मंदिर का निर्माण कब शुरू हुआ है। राम मंदिर के शिलान्यास में प्रत्यक्ष रूप से भारत के प्रधानमंत्री मौजूद थे। अगर राजनीतिक क्षेत्र के लोग ऐसी बात करेंगे तो सवाल उठता है कि आपको भी मौका मिला तब आपने क्यों नहीं किया ? हम सोचे हमसे गलती हो गई, भगवान से माफी मांग ले कि हमसे पाप हो गया। हम आपके साथ है तो भगवान् माफ़ कर देंगे। यदि सद्बुद्धि ठीक हो जाए तो उससे अच्छी क्या बात है।