सात दिन में दिया जाए ओला पीडि़त किसानों को मुआवजा : भाजपा

सात दिन में दिया जाए ओला पीडि़त किसानों को मुआवजा : भाजपा
awdhesh dandotia मुरैना/जौरा। विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में शनिवार को हुई ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों की फसल का सर्वे कराकर सात दिवस के अंदर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा मंडल द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाईयों ने कहा कि पूर्व में भी चंबल किनारे वसे के गांव के ओला पीडि़त किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया और आज विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों के थान ओलावृष्टि के कारण परेशानी में है। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाईयों ने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को बदला जावे, संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के नामों को पुन्ह जोड़े जाने के साथ घोषणा अनुसार किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया गया तो भाजपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, पंकज गुप्ता मंडल अध्यक्ष, नागेंद्र तिवारी, डॉ. के.एन.मिश्रा, रामप्रकाश राजोरिया, शांतिलाल अग्रवाल, सगुन जैन, अर्जुन त्यागी, राधामोहन शर्मा, प्रेमकांत शर्मा, गिर्राज त्यागी, रणवीर सिकरौदा, आशाराम कुशवाह, राजेश सिकरवार, भोला बाथम, चिम्मन कुशवाह, कैलाश सोनी, नीरज गोयल, बाँके बंसल, सुनील सिंघल, छुन्ना राणा, आशीष गर्ग, राम विशंभर पार्षद, परषोत्तम पटेल, छन्नू मंगल, अनिल गोयल मौजूद थे।