कलेक्टर ने किया बिछिया क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का दौरा

कलेक्टर ने किया बिछिया क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का दौरा

कलेक्टर ने किया बिछिया क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का दौरा

औचक निरीक्षण दौरान बंद मिली राशन दुकान के सेल्समैन को हटाने के दिए निर्देश

collector-visits-the-procurement-centers-of-bichhiya-region Syed Javed Ali मण्डला (30 नवम्बर 2020) - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया अनुविभाग के अंतर्गत धान खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नेवसा स्थित वेयरहाऊस का निरीक्षण करते हुए खरीदी प्रक्रिया, एसएमएस की जानकारी तथा परिवहन संबंधी सवाल किए। उन्होंने कहा कि किसानों को एसएमएस भेजने के साथ-साथ उन्हें फोन पर भी जानकारी दें। श्रीमती सिंह ने धान बेचने के लिए अब तक आए किसानों की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में पंजीकृत कुल किसान तथा अब तक खरीदी गई धान की आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की धान खरीदी जा चुकी है उनके भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी करें। उन्होंने नापतौल कांटे के प्रमाणीकरण के बारे में भी सवाल किए। उन्होंने नेवसा स्थित राशन दुकान का औचक निरीक्षण करते हुए राशन दुकान बंद पाए जाने पर सेल्समैन को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन दुकान का संचालन स्व-सहायता समूह को सौंपा जाए। कलेक्टर ने बिछिया मंडी का निरीक्षण करते हुए खरीदी गई धान को समुचित व्यवस्था के साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्रों में बारदानों की स्थिति तथा बारदानों में अंकित की जा रही जानकारी के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारदानों में अंकित की जा रही जानकारी स्पष्ट रूप से पठनीय हो। श्रीमती सिंह ने अंजनिया के खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए अब तक खरीदी गई धान तथा प्रतिदिन किसानों को खरीदी के लिए भेजे जाने वाले एसएमएस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अंजनिया स्थित ई-ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ई-ग्राम पंचायत में आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाने आए हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लोगों तक आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी प्रसारित करने कहा। उन्होने सीईओ जनपद को अपने क्षेत्र में मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी तथा आयुष्मान कार्ड बनाने राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा समग्र आईडी लाने की जानकारी देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम मीना मसराम, एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके सहित कृषि, सहकारिता तथा खाद्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।