कोल समाज विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल होगा: कमलनाथ

कोल समाज विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल होगा: कमलनाथ
surendra tripathi उमरिया, मध्य प्रदेश के उमरिया में शबरी कोल महाकुंभ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोल समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल किया जाएगा और कोल अभिकरण को कोल विकास प्राधिकरण में बदला जाएगा. किसानों के कर्जमाफी के बूते प्रदेश के सिंहासन में काबिज हुई कमलनाथ सरकार को लगता है कि नौजवानों के बूते दिल्ली की सत्ता हासिल की जा सकती है. शायद यही वजह है कि उमरिया में शबरी कोल महाकुंभ को संबोधित करते हुए वह किसानों पर कम और रोजगार पर ज्यादा जोर देते दिखे. शबरी महाकुंभ में सीएम कमलनाथ ने अपने पूरे भाषण को सिर्फ और सिर्फ नौजवान और रोजगार पर केंद्रित रखा. इस दौरान कमलनाथ ने पीएम मोदी को जुमलेबाज कहते हुए निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने नौजवानों को सालाना दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी. अपने सरकार की तारीफ करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 60 दिन में वो कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया. पूरे आयोजन में विंध्य क्षेत्र में करारी हार से सबक लेते हुए कमलनाथ ने कोल समाज को साधते दिखे और शबरी महाकुंभ के मंच से कोल समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल कराने का वादा करते हुए कोल अभिकरण को कोल विकास प्राधिकरण में बदलने का वादा किया.