2017 और 2019 में प्रकाशित लिस्ट के डेटा में गड़बड़ी से चीन 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' में31वें स्थान पर

2017 और 2019 में प्रकाशित लिस्ट के डेटा में गड़बड़ी से चीन 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' में31वें स्थान पर
वॉशिंगटन, वर्ल्ड बैंक ने पिछले 5 साल की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' लिस्ट की समीक्षा करने का फैसला किया है और इस साल अक्टूबर में आने वाली बिजनस रैंकिंग लिस्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है। नीति आयोग ने कहा है कि विश्व बैंक को अनियमितता की जांच करनी चाहिए और जल्द अगली रिपोर्ट जारी करनी चाहिए। वर्ल्ड बैंक ने यह कदम चार देशों की तरफ से हेराफेरी करने के शक में उठाया है। ये 4 देश हैं चीन, यूएई, अजरबेजान और सऊदी अरब। ये 2019 में जारी की गई ईज ऑफ डूइंग बिजनस लिस्ट में भारत से ऊपर थे। कुछ साल में इनकी रैंकिंग में उछाल आया। 5 साल पहले चीन 90वें स्थान पर था, जबकि पिछले साल 31वें स्थान पर पहुंच गया। विश्व बैंक ने कहा कि अक्टूबर 2017 और अक्टूबर 2019 में प्रकाशित होने वाली लिस्ट के डेटा के साथ गड़बड़ी की गई है। पिछले 5 साल के आंकड़ों की जांच कर रहे हैं। इसके आधार पर उन देशों की रैंकिंग को ठीक किया जाएगा, जिनकी रैंकिंग प्रभावित हुई। पिछले 5 साल के दौरान भारत की रैंकिंग में 79 पायदान का उछाल आया और 2019 की लिस्ट में वह 63वें स्थान पर जा पहुंचा।