चीन ने सेना के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया

चीन ने सेना के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया

चीनी सेना PLA की सैलरी में 40 फीसदी तक का इजाफा

पेइचिंग, लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन ने अपनी सेना के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैन्यकर्मियों के वेतन में 40 फीसदी तक का इजाफा होगा। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पीएलए को विश्वस्तरीय बनाने के प्रयासों के तहत यह बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है।

इसलिए सेना का वेतन बढ़ा रहा है चीन

हॉन्ग कॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शनिवार को सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि चीनी सेना की वेतन बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। इस खबर में कहा गया है कि वेतन में 40 प्रतिशत की यह वृद्धि उन कई व्यापक सुधारों के बाद की जाएगी जिनका उद्देश्य पीएलए को ज्यादा आधुनिक, फुर्तीले बल में बदलना है।

जिनपिंग की सैन्य शक्तियों में इजाफा

इस साल से चीन ने अपने राष्ट्रीय रक्षा कानून (एनडीएल) को संशोधित करते हुए शी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) की शक्ति में विस्तार किया है। सीएमसी चीनी सेना की समग्र उच्च कमान है। नया कानून सीएमसी को सैन्य एवं नागरिक संसाधनों को राष्ट्रीय हितों की रक्षा में देश और विदेश दोनों जगह जुटाने का अधिकार देता है।