अपराधियों की शामत लायी, भोपाल आई

अपराधियों की शामत लायी, भोपाल आई

सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाकर भोपाल पुलिस के सहयोगी बनें

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शातिर अपराधियों की धर-पकड़ और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में पुलिस की पहल 'भोपाल-आई' (BHOPAL EYE) एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री उपेन्‍द्र जैन ने बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधियों की धर-पकड़ में सी.सी.टी.व्‍ही. कैमरे अत्‍यधिक सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इनके माध्‍यम से अपराधी मय सबूत पकड़ा जाता है। श्री जैन ने कहा कि सी.सी.टी.व्‍ही. कैमरे लगाकर भोपाल के नागरिक पुलिस के सहयोगी बनें ताकि अपराध मुक्‍त शहर की कल्‍पना साकार हो सके। नागरिक अपने घर, प्रतिष्‍ठान और कार्यालय में सी.सी.टी.व्‍ही. कैमरे लगाने के बाद 'भोपाल आई' एप पर रजिस्‍टर करें ताकि पुलिस के पास कैमरों का डाटा रहे। वक्‍त जरूरत पर इनकी मदद से अपराधी को मय सबूत गिरफ्तार किया जा स‍के।